राजधानी में अब 55 बर्थ का एक कोच

जमशेदपुर: राजधानी में यात्रा करना अब और सुहाना होगा. 2013-14 में राजधानी, दुरंतो व शताब्दी ट्रेन में शीघ्र ही लिंक होल्फमैन बुश (एलएचबी) सिस्टम वाली नयी व लॉक्जरी कोच को शामिल किया जायेगा. 55 बर्थ वाली प्रति कोच में यात्री सुरक्षा के साथ मॉर्डन सुविधा का पूरा ध्यान रखा जायेगा. जिसमें एलसीडी, म्यूजिक सिस्टम, बाथरूम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

जमशेदपुर: राजधानी में यात्रा करना अब और सुहाना होगा. 2013-14 में राजधानी, दुरंतो व शताब्दी ट्रेन में शीघ्र ही लिंक होल्फमैन बुश (एलएचबी) सिस्टम वाली नयी व लॉक्जरी कोच को शामिल किया जायेगा. 55 बर्थ वाली प्रति कोच में यात्री सुरक्षा के साथ मॉर्डन सुविधा का पूरा ध्यान रखा जायेगा.

जिसमें एलसीडी, म्यूजिक सिस्टम, बाथरूम, खाने-पाने की मीनू सिस्टम पर आधारित भोजन-नाश्ता आदि मुहैया कराया जायेगा. रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश पर राजधानी, दुरंतो, शताब्दी, पुरुषोत्तम को पहले चरण में फिर दूसरे चरण में अन्य एक्सप्रेस व सुपरफास्र्ट ट्रेन को शामिल किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version