जमशेदपुर वाणिज्य कर विभाग, जेसी सेवानिवृत्त, छाेड़ा पदभार
जमशेदपुर. जमशेदपुर वाणिज्य कर विभाग सर्किल के 25वें संयुक्त आयुक्त प्रशासन रहे रघुवंश मणि लाल मंगलवार काे सेवानिवृत्त हाे गये. सेवानिवृत्त हाेने के साथ ही उन्हाेंने स्वत: पद त्याग दिया.... उनके स्थान पर किसी की नियुक्ति सरकार द्वारा नहीं की गयी आैर न ही सरकार ने उन्हें आदेश दिया कि उनका पदभार अस्थायी रूप से […]
जमशेदपुर. जमशेदपुर वाणिज्य कर विभाग सर्किल के 25वें संयुक्त आयुक्त प्रशासन रहे रघुवंश मणि लाल मंगलवार काे सेवानिवृत्त हाे गये. सेवानिवृत्त हाेने के साथ ही उन्हाेंने स्वत: पद त्याग दिया.
उनके स्थान पर किसी की नियुक्ति सरकार द्वारा नहीं की गयी आैर न ही सरकार ने उन्हें आदेश दिया कि उनका पदभार अस्थायी रूप से काैन ग्रहण करेगा. जमशेदपुर के एक अधिकारी का नाम काफी तेजी से उछल कर इस पद के लिए आया था, लेकिन उच्चस्तरीय कमेटी ने उनके मामले में टिप्पणी कर दी, जिसके कारण नाम पर सहमति प्रदान नहीं की जा सकी. सेवानिवृत्त हाेने के बाद जमशेदपुर सर्किल के आरएम लाल दूसरे ऐसे अधिकारी हैं, जिन्हाेंने स्वत: पद छाेड़ा है. आरएम लाल जेसी के साथ-साथ वैट अधिकारी के भी चार्ज में थे. इस माह उन्हें जाे टारगेट मिला था, उससे 50 कराेड़ रुपये अधिक राजस्व वसूली किये जाने का दावा उन्हाेंने किया.
