आज हटेगा साकची आम बागान से अतिक्रमण
जमशेदपुर: साकची आम बागान से बुधवार को अतिक्रमण हटाये जायेंगे. एरिया के ऐसे 14 गैरेज-दुकानों को चिह्नित किया गया है. जबकि भालूबासा मेन रोड चौड़ीकरण की जद में आने वाली दुकानें, क्लब की चहारदीवारी आदि को तोड़ा जायेगा. इसी तरह बिष्टुपुर मेन रोड इलाके के अलावा बाजार एरिया में अवैध रूप से बाहर निकाले गये […]
जमशेदपुर: साकची आम बागान से बुधवार को अतिक्रमण हटाये जायेंगे. एरिया के ऐसे 14 गैरेज-दुकानों को चिह्नित किया गया है. जबकि भालूबासा मेन रोड चौड़ीकरण की जद में आने वाली दुकानें, क्लब की चहारदीवारी आदि को तोड़ा जायेगा.
इसी तरह बिष्टुपुर मेन रोड इलाके के अलावा बाजार एरिया में अवैध रूप से बाहर निकाले गये शेड, होर्डिंग्स आदि हटाये जायेंगे. इसके अलावा बागबेड़ा समेत अन्य हाट-बाजारों से भी अतिक्रमण हटाये जायेंगे.
धालभूम एसडीओ सूरज कुमार ने बुधवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए बतौर दंडाधिकारी जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय व जमशेदपुर सीओ को तैनात किया है. जबकि सुरक्षा के लिए डीएसपी, साकची थाना प्रभारी के साथ पर्याप्त सशस्त्र पुलिस फोर्स, वज्र वाहन के साथ, टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट, जुस्को, क्यूआरटी की टीम व जेसीबी उपलब्ध रहेंगे.