पुलिस-पब्लिक संबंध मजबूत करें

जमशेदपुर: एसएसपी रिचर्ड लकड़ा ने पदभार ग्रहण करने के बाद सोमवार को अपने कार्यालय में एक बैठक आयोजित कर थाना प्रभारियों तथा सर्किल इंस्पेक्टर से रू-ब-रू हुए. जानकारी देते हुए एसएसपी ने कहा कि उन्होंने थाना प्रभारियों को बेहतर पुलिसिंग के लिए पब्लिक से मधुर संबंध स्थापित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि बिना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

जमशेदपुर: एसएसपी रिचर्ड लकड़ा ने पदभार ग्रहण करने के बाद सोमवार को अपने कार्यालय में एक बैठक आयोजित कर थाना प्रभारियों तथा सर्किल इंस्पेक्टर से रू-ब-रू हुए. जानकारी देते हुए एसएसपी ने कहा कि उन्होंने थाना प्रभारियों को बेहतर पुलिसिंग के लिए पब्लिक से मधुर संबंध स्थापित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि बिना पब्लिक के सहयोग के बेहतर पुलिसिंग नहीं हो सकती है.

इस दौरान उन्होंने रात्रि गश्ती बढ़ाने तथा अपराध नियंत्रण का भी दिशा निर्देश दिया. श्री लकड़ा ने बताया कि लंबित केसों का निष्पादन पर जोर दिया जायेगा.

इस मौके पर सिटी एसपी कार्तिक एस, ग्रामीण एसपी देवेंद्र ठाकुर, सभी डीएसपी, थाना प्रभारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version