टाटा स्टील में कम होगी ठेका मजदूरों की संख्या
जमशेदपुर :टाटा स्टील में ठेका मजदूरों की संख्या कम होगी. इसकी संख्या को कम करने के लिए टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने एक सर्कुलर सारे विभागों के लिए जारी किया. इसमें कहा गया है कि कंपनी की प्रोडक्टिविटी को बढ़ाना मुख्य चुनौती है. इसके तहत कंपनी टाटा स्टील के सारे कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी […]
जमशेदपुर :टाटा स्टील में ठेका मजदूरों की संख्या कम होगी. इसकी संख्या को कम करने के लिए टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने एक सर्कुलर सारे विभागों के लिए जारी किया. इसमें कहा गया है कि कंपनी की प्रोडक्टिविटी को बढ़ाना मुख्य चुनौती है. इसके तहत कंपनी टाटा स्टील के सारे कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.
इस दिशा में कई कदम उठाये गये हैं, लेकिन अभी जरूरत है कि तत्काल कोई फैसला लिया जाये और ठेकेदारी करने वाले सर्विस प्रोवाइडरों की भी प्रोडक्टिविटी को बढ़ायी जाये. इसके तहत सारे विभागों को कहा गया है कि काम की सहजता, ऑटोमेशन, मैकेनाइजेशन, कांट्रैक्ट पर कम से कम ठेका कंपनियों को इंगेज करने के लिए खास इंतजाम किये जायें. इसके लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है, जो लगातार इस पर काम करेगी और हर माह इसकी रिवयू मीटिंग भी होगी.
20 फीसदी बढ़ायी जायेगी प्रोडक्टिविटी
करीब 20 फीसदी तक सर्विस प्रोवाइडरों का वर्तमान में जो आउटपुट है, उसको बढ़ाना है और इतने ही कर्मचारियों की संख्या को कम की जायेगी, ताकि कम कर्मचारी से ज्यादा काम लिया जा सके और कम ठेकेदारों की बदौलत ज्यादा काम कराया जा सके. इसके लिए तत्काल पहल करने को कहा गया है और रिपोर्ट भी देने की हिदायत दी गयी है.