दुस्साहस: आधी रात को बुलाकर ले गये थे आरोपी, छात्र की हत्या पर कदमा थाने में बवाल, लाठीचार्ज

जमशेदपुर: कदमा उलियान (गुरुद्वारा के समीप) निवासी भोला ठाकुर (21) की बदमाशों ने मंगलवार की रात ठक्कर बप्पा स्कूल के पास से अगवाकर राजनगर पांडुगीति मोड़ के पास चापड़ मार हत्या कर दी. राजनगर पुलिस ने बुधवार की सुबह बोल्डर से सिर कुचला हुआ उसका शव बरामद किया. कदमा पुलिस ने आरोपी रोबिन गोराई को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 8:14 AM
जमशेदपुर: कदमा उलियान (गुरुद्वारा के समीप) निवासी भोला ठाकुर (21) की बदमाशों ने मंगलवार की रात ठक्कर बप्पा स्कूल के पास से अगवाकर राजनगर पांडुगीति मोड़ के पास चापड़ मार हत्या कर दी. राजनगर पुलिस ने बुधवार की सुबह बोल्डर से सिर कुचला हुआ उसका शव बरामद किया.

कदमा पुलिस ने आरोपी रोबिन गोराई को (अपराह्न तीन बजे) गिरफ्तार कर लिया. अन्य की तलाश जारी है. उधर, हत्या के विरोध में व गिरफ्तार आरोपी को मृतक के परिजनों के हवाले करने की मांग करते हुए भीड़ ने थाने पर पथराव किया. भीड़ से निपटने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

एक बजे भोला को स्कूल से उठाकर ले गये : भोला ठाकुर रात में अपने दादा से साथ ठक्कर बप्पा स्कूल में सोया हुअा था. करीब एक बजे उसके मोबाइल फोन पर आकाश ने कॉल किया और उससे पुरानी दुश्मनी खत्म करने की बात कही. इसके बाद सभी आरोपी स्कूल पहुंचे. स्कूल से भोला को उसके दादा के सामने आकाश सिंह (प्रोफेशनल फ्लैट), रोबिन गोराई व मंटू मिश्रा (भाटिया बस्ती) बुलाकर ले गये.

बुधवार को सुबह तक भोला के घर नहीं लौटने पर साढ़े दस बजे इसकी सूचना कदमा पुलिस को दी गयी. परिजनों की सूचना पर कदमा थाना प्रभारी शंकर ठाकुर ने रोबिन गोराई को पकड़ा. रोबिन ने कदमा पुलिस को बताया कि उसने आकाश और मंटू के साथ मिलकर भोला ठाकुर की हत्या कर दी है. भोला चाकूबाजी के एक मामले में पूर्व में जेल जा चुका था. वह वालपुट्टी का काम करता था. वह कबीरिया हाइस्कूल में प्लस टू का छात्र भी था.

Next Article

Exit mobile version