प्रसव जांच कमरे में नहीं था परदा

जमशेदपुर. प्रभारी डीडीसी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा व सिविल सर्जन डॉ एसके झा ने गुरुवार को एनएच 33 से सटे जमशेदपुर प्रखंड के देवघर आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. यहां केंद्र स्थित प्रसव जांच केंद्र (कमरा) में परदा नहीं था. प्रभारी डीडीसी ने परदा लगाने का आदेश दिया. साथ ही केंद्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 8:31 AM

जमशेदपुर. प्रभारी डीडीसी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा व सिविल सर्जन डॉ एसके झा ने गुरुवार को एनएच 33 से सटे जमशेदपुर प्रखंड के देवघर आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. यहां केंद्र स्थित प्रसव जांच केंद्र (कमरा) में परदा नहीं था. प्रभारी डीडीसी ने परदा लगाने का आदेश दिया.

साथ ही केंद्र में साफ-सफाई की कमी पर पर नाराजगी जतायी. मौके पर दो एएनएम व 22 बच्चे उपस्थित थे. केंद्र में एक चापाकल था अौर केंद्र में रेडी टू इट पंजीरी व खिचड़ी, सोयाबीन की सब्जी बंट रही थी. प्रभारी डीडीसी ने कहा कि जल्द स्वास्थ्य केंद्र के साथ आंगनबाड़ी में बिजली दी जायेगी.

बैठक भी की : समाज कल्यण अौर सिविल सर्जन ने देवघर आंगनबाड़ी केंद्र में सहिया व सेविका के साथ बैठक की. आनंगबाड़ी केंद्र में ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस मनाने के साथ सहिया-सेविका से टीकाकरण की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version