22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएलसी ऑफिस में त्रिपक्षीय वार्ता विफल

जमशेदपुर : डीएलसी ऑफिस में गुरुवार को स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कंपनी प्रबंधन का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ. इस वजह से त्रिपक्षीय वार्ता नहीं हो सकी. इससे पूर्व 27 मई को बुलायी गयी वार्ता में भी कंपनी का सक्षम प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ था. कंपनी प्रबंधन ने अभी तक श्रम विभाग को लिखित जवाब नहीं […]

जमशेदपुर : डीएलसी ऑफिस में गुरुवार को स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कंपनी प्रबंधन का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ. इस वजह से त्रिपक्षीय वार्ता नहीं हो सकी. इससे पूर्व 27 मई को बुलायी गयी वार्ता में भी कंपनी का सक्षम प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ था. कंपनी प्रबंधन ने अभी तक श्रम विभाग को लिखित जवाब नहीं सौंपा है.

गुरुवार को भाजपा और भोजपुरी नव चेतना मंच की शिकायत पर उपश्रमायुक्त ने दूरभाष पर कंपनी के एचआर प्रतिनिधि महावीर सिंह से बात की. उन्होंने चंडीगढ़ में होने और जल्द मामले का निपटारा करने की बात कहीं. अब वार्ता बुधवार आठ जून को होगी.

भाजपा नेता दिनेश कुमार ने कहा कि प्रबंधन वार्ता से भाग रहा है. भोजपुरी नवचेतना मंच के नेता अप्पू तिवारी ने कहा कि प्रबंधन मामले को पेचीदा बनाने की कोशिश कर रहा है. शुक्रवार को भाजपा नेता एसडीओ से मिल कर कंपनी में हुए निरीक्षण की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर कार्रवाई की मांग करेंगे. मौके पर अंकित आनंद, उमाशंकर सिंह, बंटी अग्रवाल, कपिल कुमार, सुमित जयसवाल, जसवंत सिंह, धर्मवीर कुमार, कृष्णा, कामेश्वर वर्मा आदि मौजूद थे.

उल्लेखनीय है कि 13 अप्रैल को स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कंपनी गेट पर हुई मारपीट व हंगामे के बाद प्रबंधन ने कई मजदूरों को काम पर से हटा दिया था तथा कुछ के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इस मामले में मजदूरों के हक को लेकर भोजपुरी नवचेतना मंच लगातार आवाज उठाता रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें