साथ ही पठन-पाठन को छोड़ विश्वविद्यालय के किसी भी कार्य में सहयोग नहीं करने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में टाकू की आपात बैठक हुई. इसमें वेतन को शिक्षकों का मौलिक अधिकार बताते हुए कई निर्णय लिये गये. बैठक की अध्यक्षता टाकू के अध्यक्ष डॉ रामप्रवेश प्रसाद ने की. इसमें महासचिव डॉ राजेंद्र भारती समेत कोल्हान स्थित विभिन्न कॉलेजों से आये शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
केयू: मूल्यांकन कार्य का करेंगे बहिष्कार
Advertisement
जमशेदपुर: बायोमीट्रिक अटेंडेंस दर्ज नहीं कराने पर कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से जहां संबंधित शिक्षकों का वेतन काटने की बात कही गयी है. इस पर टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी (टाकू) ने विरोध जताते हुए 4 जून (शनिवार) से आरंभ हो रहे स्नातक पार्ट थ्री परीक्षा के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने की घोषणा की […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
जमशेदपुर: बायोमीट्रिक अटेंडेंस दर्ज नहीं कराने पर कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से जहां संबंधित शिक्षकों का वेतन काटने की बात कही गयी है. इस पर टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी (टाकू) ने विरोध जताते हुए 4 जून (शनिवार) से आरंभ हो रहे स्नातक पार्ट थ्री परीक्षा के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने की घोषणा की है.
विश्वविद्यालय की निंदा. बैठक में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विश्वविद्यालय के रुख को अमानवीय व अवैधानिक बताते हुए इसकी निंदा की. कहा कि मौखिक रूप से यह कह कर मई माह के वेतन मांग (डिमांड) को अस्वीकार किया गया कि इसके साथ बायोमीट्रिक अटेंडेंस विवरण संलग्न करना आवश्यक होगा. बायोमीट्रिक अटेंडेंस नहीं दर्ज करानेवाले शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं किया जायेगा, जबकि शिक्षकों ने अपने सामान्य कर्तव्यों का निर्वहन किया है.
बैठक में लिये गये निर्णय
पठन-पाठन के अलावा विवि के अन्य कार्यों में सहयोग नहीं करेंगे शिक्षक-शिक्षिकाएं
स्नातक पार्ट थ्री परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य का करेंगे बहिष्कार
गरमी छुट्टी बाद 22 जून को सभी कॉलेज शिक्षक संघ इकाई बैठक कर पठन-पाठन के अलावा कोई अन्य कार्य नहीं करने पर होगा निर्णय
23 जून को टाकू कार्यसमिति की बैठक में तैयार होगी आगे की रणनीति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement