एक दिन का वेतन कटा
कार्रवाई. बीइइओ मिले नदारद जिला शिक्षा अधीक्षक ने संसाधन केंद्र का औचक निरीक्षण किया आदित्यपुर/सरायकेला : जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चंद्र घोष ने शनिवार को गम्हरिया प्रखंड संसाधन केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में प्रखंड संसाधन केंद्र में बीइइओ के साथ-साथ अधिकांश परियोजना कर्मी गायब मिले. उन्होंने पाया कि बीआरसी सिर्फ नाम मात्र का […]
कार्रवाई. बीइइओ मिले नदारद
जिला शिक्षा अधीक्षक ने संसाधन केंद्र का औचक निरीक्षण किया
आदित्यपुर/सरायकेला : जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चंद्र घोष ने शनिवार को गम्हरिया प्रखंड संसाधन केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में प्रखंड संसाधन केंद्र में बीइइओ के साथ-साथ अधिकांश परियोजना कर्मी गायब मिले. उन्होंने पाया कि बीआरसी सिर्फ नाम मात्र का खुला हुआ है. जिस पर डीएसइ ने नाराजगी जाहिर करते हुए गम्हरिया वन व गम्हरिया टू के बीइइओ को शो-कॉज किया. साथ ही उनके एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया.
निरीक्षण में प्रखंड के सभी बीआरपी व सीआरपी भी गायब मिले. जिसके कारण उनके भी वेतन काटने का निर्देश देते हुए शो-कॉज जारी किया गया. डीइसी ने सीआरपी के मेंटेनेंस रजिस्टर का निरीक्षण करने पर पाया कि प्रत्येक दिन तीन स्कूल का निरीक्षण कर रजिस्टर में अंकित करने की जगह सीआरपी द्वारा सिर्फ खाना पूर्ति की गयी है. जिस पर डीएसइ ने इसमें सुधार लाने की बात कही. श्री घोष ने बीपीओ को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का लगातार पांच दिन तक निरीक्षण करते हुए छात्राओं की उपस्थिति व अनुपस्थिति के बारे में जानकारी देने का भी निर्देश दिया.