जमशेदपुर : मनीफीट शर्मा बगान में शुक्रवार की रात अपराधियों की गोली से घायल सुनीता शर्मा की शनिवार को टीएमएच में मौत हो गयी. वहीं दोनों बेटों अभय व अमन शर्मा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. अमन कुमार की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है. लेकिन अभय कुमार के सिर में अत्यधिक चोट लगने से उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
सुनीता शर्मा के शव के पोस्टमार्टम के बाद भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. इधर, हत्या के मुख्य आरोपी कृष्णा मछुआ की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. गौरतलब है कि शुक्रवार की रात 12 बजे कृष्णा मछुआ और उसके साथ आये अपराधियों ने उदय प्रकाश शर्मा के घर का दरवाजा खुलवाया था. जैसे ही उदय की पत्नी सुनीता शर्मा ने दरवाजा खोला, अपराधियों ने उसे गोली मार दी. इस दौरान सुनीता को बचाने आये दोनों बेटों पर भी अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था. भागने के क्रम में बस्ती के लोगों ने अपराधी बट्टू सिंह तथा चंदन घोष को पकड़ कर पिटाई की थी. अपराधी बिट्टु और चंदन गौड़ की तबीयत शनिवार की रात अचानक बिगड़ गई. दोनों को पुलिस कस्टडी में टीएमएच रेफर कर दिया गया है.