जेडीसी को लेकर आज होगी यूनियन, प्रबंधन से बातचीत

जमशेदपुर. टाटा मोटर्स के सीआरएस मैटेरियल गेट (कैंटीन गेट) पर जेडीसी (ग्लोबल डिलीवरी सेंटर) कंपनी के कार्य करने को लेकर यूनियन और प्रबंधन के बीच चल रहे गतिरोध को दूर करने पर सोमवार को वार्ता होगी. गुरुवार को जेडीसी के कार्य शुरू करने पर कमेटी मेंबरों और ऑफिस बियररों ने विरोध कर दिया था. कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 2:12 AM
जमशेदपुर. टाटा मोटर्स के सीआरएस मैटेरियल गेट (कैंटीन गेट) पर जेडीसी (ग्लोबल डिलीवरी सेंटर) कंपनी के कार्य करने को लेकर यूनियन और प्रबंधन के बीच चल रहे गतिरोध को दूर करने पर सोमवार को वार्ता होगी. गुरुवार को जेडीसी के कार्य शुरू करने पर कमेटी मेंबरों और ऑफिस बियररों ने विरोध कर दिया था. कंपनी के एजीएम प्रमोद कुमार के साथ दो दौर की वार्ता के बाद सोमवार को इस मामले में बातचीत करने का निर्णय लिया गया था. वहीं टेल्को स्टेडियम में आज कुछ कमेटी मेंबरों ने बैठक की,लेकिन बैठक में क्या निर्णय लिया गया. वह स्पष्ट नहीं हो सका.
यूनियन में शुरू हुआ पार्टी का दौर. टेल्को वर्कर्स यूनियन में इन दिनों पार्टी का दौर शुरू हो गया है. रविवार को एक गुट के सदस्यों ने सुबह में बैठक कर कमेटी मेंबरों को पार्टी दी.
वेंडरों से आज मिल सकते हैंे बोरवंकर
सोमवार को टाटा मोटर्स कंपनी के ईडी एसबी बोरवंकर वेंडरों से मिल सकते हैं. साथ ही वे कंपनी के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.