शहर में मॉनसून की पहली बारिश 20 जून तक
जमशेदपुर. शहर समेत राज्य में 20 जून तक मॉनसून की पहली बारिश होने का अनुमान है. केरल के निकट प्रायदीप में दक्षिण-पश्चिमी हवा का प्रवाह बढ़ने लगा है. इसे मॉनसून के अनुकूल माना जा रहा है. साथ ही 7 या 8 जून तक मॉनसून के केरल पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है. मौसम विभाग […]
जमशेदपुर. शहर समेत राज्य में 20 जून तक मॉनसून की पहली बारिश होने का अनुमान है. केरल के निकट प्रायदीप में दक्षिण-पश्चिमी हवा का प्रवाह बढ़ने लगा है. इसे मॉनसून के अनुकूल माना जा रहा है.
साथ ही 7 या 8 जून तक मॉनसून के केरल पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार केरल के बाद मॉनसून के यहां तक पहुंचने में लगभग 15 दिनों का समय लग जाता है. ऐसे में राज्य में 20 जून के आसपास मॉनसून का प्रवेश होने का पूर्वानुमान है.
सामान्य से 3 डिग्री नीचे तापमान, 6.5 मिमी बारिश. रविवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई. इससे तापमान प्रभावित रहा. इस दिन 6.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी. वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस नीचे 35.0 दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस कम 26.1 रहा. सोमवार को अधिकतम तापमान 35.0 और न्यूनतम 26.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.