17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाकुलिया: विश्व पर्यावरण समारोह में बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास वनरक्षी की अब बहाली नहीं होगी महिलाओं को दिया जायेगा जिम्मा

चाकुलिया: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य में अब वनरक्षी की बहाली नहीं होगी. सरकार वनों की रक्षा का जिम्मा अब महिला वन सुरक्षा समिति को सौंपेगी. इस पर विचार हो रहा है. राज्य में अभी 29 प्रतिशत वन है. आनेवाले समय में झारखंड को 32 प्रतिशत वन आच्छादित प्रदेश बनाना है. श्री […]

चाकुलिया: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य में अब वनरक्षी की बहाली नहीं होगी. सरकार वनों की रक्षा का जिम्मा अब महिला वन सुरक्षा समिति को सौंपेगी. इस पर विचार हो रहा है. राज्य में अभी 29 प्रतिशत वन है. आनेवाले समय में झारखंड को 32 प्रतिशत वन आच्छादित प्रदेश बनाना है. श्री दास रविवार को चाकुलिया महावीर व्यायामशाला परिसर में वन प्रबंधन, संरक्षण महासमिति व समाधान संस्था के तत्वावधान में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
यमुना टुडू ने बढ़ाया झारखंड का मान : उन्होंने कहा कि वनों की रक्षा कर यमुना टुडू ने झारखंड का मान बढ़ाया है. यमुना टुडू से हर महिलाओं को सीख लेने की जरूरत है. वनों के दोहन और शोषण से पर्यावरण संकट उत्पन्न हुआ है. बेमौसम वर्षा, अकाल व पेयजल संकट बढ़ रहा है. जितना प्राकृतिक सेे लेते हैं, उतना लौटाने का संकल्प लेना होगा.
पर्यावरण के अनुकूल विकास हमारी प्राथमिकता : सीएम ने कहा कि विकसित राज्य और देश बनने के लिए आर्थिक विकास जरूरी है, लेकिन वन को संतुलित रखना होगा. पर्यावरण अनुकूल विकास हमारी प्राथमिकता है. सड़कें चौड़ी होंगी, तो वृक्ष कटेंगे. लेकिन जितना काटेंगे, उतना लगाना होगा.
पानी बचाओ, पेड़ लगाओ अभियान 10 से : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार 10 जून से 15 अगस्त तक पानी बचाओ, पेड़ लगाओ अभियान शुरू करने जा रही है.
पर्यावरण संतुलन बने रहने के लिए इसकी शुरुआत की गयी है. वे रविवार को चाकुलिया महावीर व्यायामशाला परिसर में वन प्रबंधन, संरक्षण महा समिति व समाधान संस्था के तत्वावधान में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. सरकार राज्य में जल भंडार बनाने पर काम कर रही है. निजी तालाबों का जीर्णोद्धार होगा. भूगर्भ जल स्तर समाप्ति की ओर है. बालू-पत्थर खनन से नदी का अस्तित्व मिट रहा है. सभी को सामाजिक दायित्व निभाना होगा. जनजाति समाज के लोगों को वनों से लगाव है. प्राकृतिक के बिना भगवान भी अधूरे हैं. प्रकृति और मनुुष्य में अंतरंग संबंध है.
राज्य में चलेगी जनता की सरकार: सीएम ने कहा कि न मुख्यमंत्री, न मुखिया, राज्य में जनता की सरकार चलेगी. पैसा मांगने वाले मुखिया को जेल भेजें. हर माह ग्रामसभा हो. लोकतंत्र में सभी को सीमा में रहना है. राज्य में 26 हजार स्वयं सहायता समूह हैं. उन्हें सरकार हाथ का हुनर सीखा कर रोजगार देगी. झाड़क्राफ्ट के माध्यम से सामग्रियां तैयार की जायेंगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel