शहर की पहली मल्टी स्टोरी पार्किग बनकर तैयार तीन मंजिल तक होगी पार्किग

जमशेदपुर: शहर की पहली मल्टी स्टोरी पार्किग बनकर तैयार है. सात मंजिले भवन में तीन मंजिल तक पार्किग की व्यवस्था की गयी है. इसके बाद के दो मंजिले पर रिटेल दुकानें होंगी और दो फ्लोर कार्यालयों के लिए तैयार किया गया है. करोड़ों के सात मंजिले इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगभग तीन साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2014 9:28 AM

जमशेदपुर: शहर की पहली मल्टी स्टोरी पार्किग बनकर तैयार है. सात मंजिले भवन में तीन मंजिल तक पार्किग की व्यवस्था की गयी है. इसके बाद के दो मंजिले पर रिटेल दुकानें होंगी और दो फ्लोर कार्यालयों के लिए तैयार किया गया है.

करोड़ों के सात मंजिले इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगभग तीन साल लगा. इस मल्टी स्टोरेज पार्किग के शुरू हो जाने से साकची क्षेत्र में पार्किग की समस्या का निराकरण आंशिक तौर पर हो सकेगा. पार्किग का रेट क्या होगा, यह अब तक तय नहीं हो पाया है. शुक्रवार को इस नये भवन का उद्घाटन होगा.

पार्किग का रेट शीघ्र निर्धारित
पार्किग का रेट अतिशीघ्र तय कर लिया जायेगा. हम लोगों की कोशिश लोगों को पार्किग सुविधा उपलब्ध कराना है. ट्रैफिक व्यवस्था को रेगुलेट करना. इस दिशा में हम लोगों ने कारगर उपाय भी किये हैं. जनता के सहयोग से इसे बेहतर तरीके से संचालित किया जायेगा.

ज्ञान तनेजा, प्रोपराइटर मल्टी स्टोरी पार्किग

Next Article

Exit mobile version