हंगामा कर रहे युवकों पर चटकी लाठी

जमशेदपुर : जुगसलाई फाटक के समीप सोमवार को अपराह्न तीन बजे अभियान चलाकर करीब तीन एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस दौरान 15 झोपड़ीनूमा खटाल ढाह दिये गये. जिला प्रशासन, पुलिस, टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट व जुस्को की टीम के सहयोग से यह अभियान चलाया गया. हालांकि अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ युवनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 8:08 AM
जमशेदपुर : जुगसलाई फाटक के समीप सोमवार को अपराह्न तीन बजे अभियान चलाकर करीब तीन एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस दौरान 15 झोपड़ीनूमा खटाल ढाह दिये गये.
जिला प्रशासन, पुलिस, टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट व जुस्को की टीम के सहयोग से यह अभियान चलाया गया. हालांकि अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ युवनों ने विरोध किया और हो-हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल की सख्ती के आगे उनकी एक न चली. एसडीओ सूरज कुमार ने विरोध कर रहे युवकों को सरकारी काम में बाधा डालने के खिलाफ चेतावनी दी.
पिछले दो महीने में यहां दूसरी बार अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान तीन बुलडोजर लगाये गये थे. अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस बल की घेरेबंदी के बीच अभियान चलाया गया. दो माह के अंदर जुगसलाई फाटक के समीप दोबारा अतिक्रमण होने पर स्थानीय लोगों ने लैंड डिपार्टमेंट के पदाधिकारी अौर स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाये व युवकों ने हंगामा भी किया.
अभियान में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश यादव, डीएसपी बी कुमार, जुगसलाई थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद, टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट इंफोर्समेंट पदाधिकारी सुनील कुमार, अक्षेसके टैक्स दरोगा एमएल दास, जुगसलाई नगरपालिका के संतोष आिद उपस्थित थे.
बिना सूचना अतिक्रमण हटाया : कमाल गद्दी : कमाल गद्दी अौर जिला कांग्रेस के पूर्व सचिव जिलानी गद्दी ने कहा कि हाइकोर्ट में उनके खटाल का मामला लंबित है, बावजूद प्रशासन ने सूचना दिये बिनाअतिक्रमण हटाया. हटाने से पूर्व बसाने का आदेश दिया है. लेकिन प्रशासन इसकी अनदेखी की है.

Next Article

Exit mobile version