बाराद्वारी में चल रहा है 20 बेड का ओल्ड एज होम
जमशेदपुर. समाज कल्याण विभाग की अोर से बाराद्वारी में 20 लोगों की क्षमता वाला अोल्ड एज होम बनाया गया था. 53. 87 लाख की लागत से बने इस अोल्ड एज होम (आशीर्वाद भवन) का उदघाटन 2009 को राज्यपाल के शंकर नारायणन, केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत, राज्यपाल के सलाहकार जी कृष्णन ने किया था. 2012 से अोल्ड […]
जमशेदपुर. समाज कल्याण विभाग की अोर से बाराद्वारी में 20 लोगों की क्षमता वाला अोल्ड एज होम बनाया गया था. 53. 87 लाख की लागत से बने इस अोल्ड एज होम (आशीर्वाद भवन) का उदघाटन 2009 को राज्यपाल के शंकर नारायणन, केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत, राज्यपाल के सलाहकार जी कृष्णन ने किया था. 2012 से अोल्ड एज होम का नियमित संचालन ब्रह्मकुमारीज द्वारा किया जा रहा है.
साकची में है 50 बेड का वर्किंग वीमेंस हॉस्टल
समाज कल्याण विभाग द्वारा साकची एमजीएम अस्पताल के बगल में 2006 में 50 बेड का वर्किंग वीमेंस हॉस्टल बनाया गया था. इस हॉस्टल का नियमित संचालन स्पर्श नामक संस्था द्वारा किया जाता है. शहर में कामकाजी महिलाअों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसकी क्षमता काफी कम मानी जा रही है.