लापरवाही: बाइक हादसे में पत्नी की मौत, बेटी जख्मी

जमशेदपुर : पटमदा-टाटा मुख्य मार्ग पर यातायात नियम का उल्लंघन करना परसुडीह के बाइक सवार जितेन पात्रो को महंगा पड़ा. वे पत्नी, बहन और बेटी के साथ हाथी खेदा मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में जितेन पात्रो की पत्नी पिंकी पात्रो की मौत हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 2:08 AM
जमशेदपुर : पटमदा-टाटा मुख्य मार्ग पर यातायात नियम का उल्लंघन करना परसुडीह के बाइक सवार जितेन पात्रो को महंगा पड़ा. वे पत्नी, बहन और बेटी के साथ हाथी खेदा मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में जितेन पात्रो की पत्नी पिंकी पात्रो की मौत हो गयी. जबकि बेटी सोनाली गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उनकी बहन को भी चोट आयी है. एमजीएम अस्पताल लाये जाने के क्रम में पिंकी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना मंगलवार के दोपहर करीब तीन बजे पटमदा पुलिस कैंप के पास की है. सभी परसुडीह के झारखंड बस्ती के रहने वाले है.
बालू पर फिसली बाइक, पीछे से पिकअप वैन ने धक्का मारा
पूजा कर चारों परसुडीह लौट रहे थे. इस दौरान पटमदा पुलिस कैंप के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक सड़क पर गिरे बालू पर स्किड कर गयी. इससे चारों सड़क पर गिर गये. इस दुर्घटना में सड़क पर फैली गिट्टी से पिंकी के सिर में गंभीर चोट लगी.तभी पीछे से आ रही सीमेंट लदी पिकअप वैन ने अन्य सदस्यों को धक्का मार दिया. जिससे जितेन की तीन वर्ष की बच्ची के हाथ में गंभीर चोट आयी. घटना के बाद आस पास के लोग और पिकअप वैन के चालक बंटी सिंह की मदद से सभी को एमजीएम अस्पताल ले आये. बंटी ने बताया कि घटना के कुछ देर तक महिला की सांस चल रही थी, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.
कई दिन से पूजा करने की बना रहे थे योजना
जितेन ने बताया कि परिवार के लोग कई दिनों से हाथी खेदा मंदिर पूजा करने जाने की योजना बना रहे थे. मंगलवार को दिन ठीक होने के कारण सभी लोग एक निकले थे.

Next Article

Exit mobile version