ट्रेन से कटकर जीआरपी के जमादार की मौत
जमशेदपुर. राजखरसावां स्टेशन के पास डाउन लाइन पर मंगलवार की सुबह राजखरसावां जीआरपी के जमादार उपेंद्र कुमार दुबे की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गयी. पोल संख्या 291/16 व 14 के बीच डाउन मेन लाइन संख्या सात पर उनकी लाश मिली. उनका सिर व एक हाथ शरीर से अलग हो गया था. रेल एसपी मृत्युंजय […]
जमशेदपुर. राजखरसावां स्टेशन के पास डाउन लाइन पर मंगलवार की सुबह राजखरसावां जीआरपी के जमादार उपेंद्र कुमार दुबे की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गयी. पोल संख्या 291/16 व 14 के बीच डाउन मेन लाइन संख्या सात पर उनकी लाश मिली. उनका सिर व एक हाथ शरीर से अलग हो गया था. रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु ने उपेंद्र दुबे की मौत पर शोक जताया है. उपेंद्र दुबे मंगलवार की सुबह स्टेशन परिसर में पानी पीने के बाद ड्यूटी पर निकले थे.
राजखरसावां में प्रतिनियुक्ति पर थे उपेंद्र : राजखरसावां जीआरपी प्रभारी डीडी माझी ने बताया कि उपेंद्र दुबे चक्रधरपुर में पदास्थापित थे, लेकिन कुछ माह से वे राजखरसावां जीआरपी में प्रतिनियुक्ति पर थे. जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद उपेंद्र दुबे का पार्थिव शरीर जमशेदपुर के जीआरपी पुलिस लाइन ले जाया गया.
सलामी के बाद जमादार उपेंद्र दूबे के पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ जमशेदपुर से उनके पैतृक गांव बक्सर (बिहार) जिला के दुबैली भेज दिया गया. उनकी पत्नी इंदू देवी और तीन पुत्र लख्खी दुबे, टाइगर दुबे व विक्की दुबे दुबैली में रहते हैं.