सामने बिष्टुपुर थाना, 20 कदम पर जवान वृद्धा से छह लाख लूटकर अपराधी फरार

हार्ट ऑफ द सिटी बिष्टुपुर के भीड़भाड़ वाले इलाके व थाने के करीब पुलिस जवान के सामने मंगलवार को हुई दिनदहाड़े लूट की घटना ने शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. दुस्साहसी लुटेरों ने सोमवार को भी एक ऐसी ही लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की थी, जिसमें वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 8:35 AM

हार्ट ऑफ द सिटी बिष्टुपुर के भीड़भाड़ वाले इलाके व थाने के करीब पुलिस जवान के सामने मंगलवार को हुई दिनदहाड़े लूट की घटना ने शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. दुस्साहसी लुटेरों ने सोमवार को भी एक ऐसी ही लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की थी, जिसमें वे विफल रहे थे. लूट, चोरी व हत्या की बढ़ती घटनाएं पुलिस व शहरवासियों के लिए चुनौती साबित हो रही हैं.

जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना गेट के सामने पार्किंग एरिया में बाइक सवार दो युवकों ने दिनदहाड़े कदमा की महिला (वृद्धा) से छह लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया.

महिला स्टेट बैंक से पैसे निकाल कर अपने पोते (ऋषभ) के साथ पार्किंग एरिया में खड़ी थी, तभी काले रंग की बाइक पर सवार सफेद शर्ट व काले रंग की जिंस पहने दो युवक वहां पहुंचे और महिला के कंधे में लटकाये बैग पर झपट्टा मारा. इस दौरान अपराधियों ने महिला को धक्का मारकर गिरा दिया और बैग लेकर फरार हो गये. महिला के पोते ने शोर मचाया, लेकिन तबतक दोनों फरार हो चुके थे.

जिस जगह घटना हुई उससे 20 कदम की दूरी पर टाइगर मोबाइल का जवान खड़ा था. घटना की सूचना पाकर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी प्रशांत आनंद पहुंचे. उन्होंने महिला से घटना की जानकारी ली. उक्त टाइगर मोबाइल के जवान मांगू मुंडा को सस्पेंड कर दिया गया है. महिला के बयान पर बिष्टुपुर थाने में लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इधर, पुलिस एसबीआइ बैंक में फुटेज खंगालने गयी, लेकिन ऑपरेटर नहीं होने से निराशा हाथ लगी. उधर, बिष्टुपुर रीगल गोचक्कर और थाने में लगे कैमरों को भी खंगाला गया, जिसमें पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं आया. पुिलस का कहना है कि घटनास्थल उन कैमरों की रेंज में ही नहीं है.

बेटा है केएसएमएस में गार्ड : भुई नाग का बेटा श्याम सुंदर नाग साकची केरला समाजम मॉडल स्कूल में गार्ड है. सूचना पाकर वह भी बिष्टुपुर थाने पहुंचा. श्याम सुंदर नाग ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद पिता को जो पैसे मिले थे, उसे स्टेट बैंक में जमा करा दिया गया था. कुछ रुपये से घर बनवाये थे और छह लाख रुपये पिता के इलाज के लिए खर्च करना था.

सोमवार को भी हुअा था साढ़े चार लाख छिनतई का प्रयास
बिष्टुपुर राम मंदिर के पास 6 मई को भी आदित्यपुर के कांग्रेसी नेता से साढ़े चार रुपये छिनतई का प्रयास किया गया था. यह घटना जहां घटी, वहां से 10 कदम की दूरी पर बिष्टुपुर टाइगर मोबाइल के जवान खड़े थे. हालांकि, उस घटना के संबंध में पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक एचडीएफसी बैंक से उक्त नेता रुपये का बैग लेकर निकले थे. इसबीच बाइक सवार दो युवकों ने बैग पर झपट्टा मारा, लेकिन बैग का हैंडल मजबूती के साथ पकड़े रहने के कारण बैग उचक्कों के हाथ नहीं लगा. इसके बाद उच्चके पकड़े जाने के भय से भाग गये. वहां खड़े टाइगर मोबाइल के जवानों ने उच्चकों को पकड़ने का प्रयास भी नहीं किया. थानेदार अनुज कुमार ने भी घटना की पुष्टि की है और कहा कि इसकी कोई लिखित जानकारी नहीं दी गयी है.

बिष्टुपुर थाना के सामने महिला से छह लाख रुपये छीन लिये गये हैं. पुलिस ने टाइगर मोबाइल के जवान की लापरवाही को देखते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी (पूर्वी सिंहभूम)

पति के इलाज के लिए बैंक से निकाले थे पैसे : भुई नाग

कदमा (रामजनमनगर रोड नंबर सात) निवासी पीड़ित महिला भुई नाग ने बताया कि उनके पति रामकृष्ण नाग टाटा स्टील से एक वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए थे. कदमा रामजनम नगर रोड नंबर सात में उन्होंने अपना मकान बनवाया है. दो माह पूर्व उक्त मकान में शिफ्ट हुए हैं. पति की तबीयत खराब है. उन्हें इलाज के लिए वेल्लूर ले जाना था. बैंक में पति का ज्वाइंट खाता है, इसलिए पोता ऋष‍भ (कदमा डीबीएमएस कैरियर अकादमी में दसवीं का छात्र) के साथ बैंक आयी थी. साढ़े बारह बजे बैंक से रुपये निकालने के बाद बाहर निकली. पोता पार्किंग में खड़ी स्कूटी लेने चला गया. वह पार्किंग कर्मचारी को रुपये देने जा रही थी. इस बीच पीछे से बाइक सवार युवक आये और रुपये से भरा बैग लूट लिया. बैग छीनते वक्त बैग का फीता उनके साथ में आ गया, इसपर युवकों ने धक्का मार कर उन्हें गिरा दिया.

Next Article

Exit mobile version