धोखाधड़ी : मरीजों के परिजनों को बनाता था शिकार, नोट डबल करने वाले ठग धराये

जमशेदपुर : एक लाख रुपये के बदले तीन लाख रुपये देने का झांसा देकर ठगने वाला गिरोह के दो सदस्य को बिष्टुपुर पुलिस ने पकड़ा है. इन लोगों के पास से नोट के आकार का पेपर का कतरन पुलिस ने बरामद की है, जिसके ऊपरी भाग पर सौ रुपये का असली नोट लगा हुआ है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 2:12 AM
जमशेदपुर : एक लाख रुपये के बदले तीन लाख रुपये देने का झांसा देकर ठगने वाला गिरोह के दो सदस्य को बिष्टुपुर पुलिस ने पकड़ा है. इन लोगों के पास से नोट के आकार का पेपर का कतरन पुलिस ने बरामद की है, जिसके ऊपरी भाग पर सौ रुपये का असली नोट लगा हुआ है. गिरफ्तार लोगों में परसुडीह सोपोडेरा के किशोर कुमार और देवनगर बाराद्वारी के सुखदेव कुमार शामिल है.
दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. उनके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. ठग गिरोह के गिरफ्तार सदस्य सुखदेव कुमार ने बताया कि वह पेपर को काट कर उसे नोट के आकार का बनाता है. उसके बाद उस पेपर को सौ का गड्डी बनाता है. इसके बाद उस पर सौ का दो नोट लगा देता है. इससे वह बिलकुल सौ रुपये का बंडल जैसा दिखाई देता है. सुखदेव ने बताया कि वह किशोर के साथ मिल कर काम करता है.

बुधवार को किशोर ने फोन कर माल लेकर आने की बात कही. इसके बाद दोनों टीएमएच गोलचक्कर के पास मिले. सुखदेव टेंपो से गोलचक्कर आया, जहां पर किशोर पूर्व से खड़ा था. दोनों मिलने के बाद ठगने की योजना बनाने लगे, लेकिन टेंपो चालक मो शहाबुदीन ने इन लोगों की सारी बात सुन ली. इसके बाद वह मौके से जाने की जिद करने लगा, लेकिन उन लोगों ने उसे जाने से मना कर दिया और टेंपो में बैठ गये. दोनों के बैठने के बाद टेंपो चालक उन दोनों को बिष्टुपुर थाना की ओर लेकर जाने लगा, जिसका उन दोनों ने विरोध किया. इसके बाद हल्ला मचाने पर कुछ लोगों ने दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने बताया कि ठगी का प्रयास करते दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version