8 माह के बच्चे के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन
जमशेदपुर. आठ माह के बच्चे ऋषि राज के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन जमशेदपुर के मेडिका अस्पताल में किया गया. बताया जाता है कि सरजामदा के एक नर्सिंग होम में बच्चे का जन्म हुआ था. इस दौरान उसके पीठ पर एक घाव पाया गया. इसके इलाज के लिए बच्चे के पिता ने काफी प्रयास किया, लेकिन […]
जमशेदपुर. आठ माह के बच्चे ऋषि राज के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन जमशेदपुर के मेडिका अस्पताल में किया गया. बताया जाता है कि सरजामदा के एक नर्सिंग होम में बच्चे का जन्म हुआ था. इस दौरान उसके पीठ पर एक घाव पाया गया. इसके इलाज के लिए बच्चे के पिता ने काफी प्रयास किया, लेकिन किसी भी अस्पताल के डॉक्टर द्वारा कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला. उसके बाद बच्चे को डाॅ एस राउल के पास लाया गया.
वह ट्यूमर बच्चे के सिर के आकार का हो गया था. डाॅ. राउल ने बच्चे की मुफ्त जांच करवायी. उसके बाद आठ जून को करीब 2.30 घंटे तक ऑपरेशन कर ट्यूमर को निकाला गया. बच्चे के पिता सरजामदा निधि टोला के रहने वाले हैं.