तेरहवें पेपर ने बिगाड़ा प्राप्तांक का प्रतिशत

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा के परिणामों को लेकर उत्तीर्ण विद्यार्थियों में असंतोष है. खासकर राजनीति शास्त्र में 13वें पेपर (इंटरनेशनल लॉ) के प्राप्तांकों पर छात्र-छात्राओं ने असंतोष जताया है. इनमें ग्रेजुएट कॉलेज की ही ऐसी कई छात्राएं हैं, जिन्हें पास मार्क्‍स भी नहीं मिला है. कॉलेज से वर्ष 2013 में आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2014 9:37 AM

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा के परिणामों को लेकर उत्तीर्ण विद्यार्थियों में असंतोष है. खासकर राजनीति शास्त्र में 13वें पेपर (इंटरनेशनल लॉ) के प्राप्तांकों पर छात्र-छात्राओं ने असंतोष जताया है.

इनमें ग्रेजुएट कॉलेज की ही ऐसी कई छात्राएं हैं, जिन्हें पास मार्क्‍स भी नहीं मिला है. कॉलेज से वर्ष 2013 में आयोजित स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा में 74 छात्राएं शामिल हुई थीं. इनमें केवल 11 छात्राएं 13वें पेपर में उत्तीर्ण हैं. बाकी सभी छात्राएं इंटरनेशनल लॉ में फेल हैं. इस पेपर में कॉलेज की दो छात्राओं को सबसे कम 29 नंबर व एक छात्र को सर्वाधिक 58 अंक मिले हैं.

यहां तक कि राजनीति शास्त्र में विश्वविद्यालय टॉपर रही छात्र नमिता झा (ग्रेजुएट कॉलेज) को इस पेपर में 50 नंबर मिले हैं. इसके मद्देनजर माना यही जा रहा है कि या तो परीक्षक ने कॉपी काफी सख्ती से जांची है या फिर सरसरी नजर दौड़ाते हुए अपने हिसाब से नंबर दे दिया है.

15 पेपर में 45 व अधिक, एक में चार अंक
दूसरी ओर इसी कॉलेज से स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा देनेवाली मनोविज्ञान की एक छात्र को पेपर-वन में मात्र 04 नंबर मिले हैं. जबकि पेपर-2 में 16 से 45 व इससे अधिक अंक मिले हैं. छात्र को पेपर-7 में सर्वाधिक 76 नंबर मिले हैं.

Next Article

Exit mobile version