टाटा मोटर्स : पुणे प्लांट में 25 से क्लोजर

जमशेदपुर: ऑटोमोटिव सेक्टर में छायी मंदी का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में टाटा मोटर्स इस माह भी खराब स्थिति में पहुंच गयी है.टाटा मोटर्स ने 25 से 29 जनवरी तक पुणो प्लांट में क्लोजर की घोषणा की है. ... पुणे प्लांट की घोषणा आने के बाद कर्मचारियों के बीच यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2014 9:39 AM

जमशेदपुर: ऑटोमोटिव सेक्टर में छायी मंदी का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में टाटा मोटर्स इस माह भी खराब स्थिति में पहुंच गयी है.टाटा मोटर्स ने 25 से 29 जनवरी तक पुणो प्लांट में क्लोजर की घोषणा की है.

पुणे प्लांट की घोषणा आने के बाद कर्मचारियों के बीच यहां भी क्लोजर की आशंका जताते हुए चर्चा शुरू हो चुकी थी, लेकिन जमशेदपुर में करीब 5500 से अधिक गाड़ियों का वर्क ऑर्डर मिला हुआ है. लिहाजा, यह उम्मीद जतायी जा रही है कि अभी क्लोजर नहीं होगा. लेकिन वीक ऑफ में कुछ अतिरिक्त ऑफ जोड़ा जा सकता है. लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

30 अफसरों को दिया गया सीआरएस
टाटा मोटर्स में करीब 30 अफसरों को कंपलसरी रिटायरमेंट स्कीम (सीआरएस) दे दिया गया है. बताया जाता है कि इनमें टीएम ग्रेड के पदाधिकारी है. वहीं, इजी ग्रेड में भी कई लोगों को सीआरएस देने की तैयारी चल रही है. बताया जाता है कि करीब 250 अधिकारियों की संख्या को इसके माध्यम से कम किया जाना है.