रेलवे जुगसलाई आरओबी यू टर्न वाला ही बनेगा
चक्रधरपुर/जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन से बड़ौदा घाट तक सड़क निर्माण के लिए रेलवे शीघ्र ही अनापत्ति दे देगा. सांसद विद्युत वरण महतो ने शुक्रवार को चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद से वार्ता के बाद यह बात कही. सांसद श्री महतो ने कहा कि झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग द्वारा स्टेशन से बड़ौदा […]
चक्रधरपुर/जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन से बड़ौदा घाट तक सड़क निर्माण के लिए रेलवे शीघ्र ही अनापत्ति दे देगा. सांसद विद्युत वरण महतो ने शुक्रवार को चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद से वार्ता के बाद यह बात कही. सांसद श्री महतो ने कहा कि झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग द्वारा स्टेशन से बड़ौदा घाट तक सड़क का निर्माण किया जाना है.
इसकी निविदा भी हो चुकी है. रेलवे से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण निविदा का निस्तारण नहीं हो पा रहा है. इस सड़क के निर्माण होने से सबसे अधिक फायदा रेलकर्मियों को होगा. उन्होंने बताया कि जुगसलाई में आरओबी सीधा नहीं होकर यू टर्न वाला ही बनेगा. सांसद ने बताया कि रांची में रेलवे व मुख्य सचिव के बीच जुगसलाई आरओबी को लेकर विभिन्न पहलुओं पर वार्ता होगी.
उन्होंने कहा कि सलगाझरी व गोविंदपुर में पानी की किल्लत शीघ्र दूर होगी. सलगाझरी व गोविंदपुर रेलवे स्टेशन के बीच गदड़ा में टाटा पावर को रेल लाइन के नीचे से पाइप लाइन पार करने की स्वीकृति डीआरएम ने दे दी है.
इससे करीब 30 हजार लोगों को पानी की सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि टाटा लोको कॉलोनी में संचालित स्कूल की दशा में भी सुधार का आश्वासन डीआरएम ने दिया है. श्री महतो ने कहा कि बागबेड़ा वायरलेस मैदान में चहारदीवारी बनाने एवं रेलकर्मियों को ब्रह्मानंद अस्पताल में रेफर करने का सुझाव भी डीआरएम को दिया गया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में उन्होंने टाटा से हावड़ा के बीच डब्बल डेकर ट्रेन चलाने और पुरुषोत्तम को जयपुर तक विस्तार करने के साथ टाटा से जयनगर तक नयी ट्रेन चलाने की मांग भी रखी है.