साकची: पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला, होटल में मिला व्यापारी का शव
जमशेदपुर: साकची हावड़ा ब्रीज के समीप स्थित सिद्धू होटल के कमरा नंबर 212 में गोलमुरी पुलिस ने यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी हसीन (47) का शव बरामद किया है. शुक्रवार को सुबह (नौ बजे) कमरे का दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराकर शव को पोस्टमार्टम हाउस के शीतगृह में रख दिया गया […]
जमशेदपुर: साकची हावड़ा ब्रीज के समीप स्थित सिद्धू होटल के कमरा नंबर 212 में गोलमुरी पुलिस ने यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी हसीन (47) का शव बरामद किया है. शुक्रवार को सुबह (नौ बजे) कमरे का दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराकर शव को पोस्टमार्टम हाउस के शीतगृह में रख दिया गया है. साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है.
उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस के मुताबिक हसीन कबाड़ व्यापारी था. पॉकेट में मिले वोटरकार्ड के आधार पर उसकी पहचान हुई. पुलिस को मोबाइल नंबर भी हाथ लगा है. परिवार वाले जमशेपुर के लिए रवाना हो चुके हैं.
अक्सर आकर ठहरता था. पुलिस के मुताबिक हसीन अक्सर काम के सिलसिले में सिद्धू होटल ही आकर ठहरता था. पुलिस ने होटल का रजिस्टर खंगाला, जिसमें पिछले माह में भी हसीन के आकर ठहरने की जानकारी दर्ज थी.
तीन जून को आया था हसीन
गोलमुरी थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि हसीन तीन जून को यूपी से शहर आकर उक्त होटल में ठहरा था. शुक्रवार को सुबह वह यूपी लौटने वाला था. 9 जून की शाम होटल का हिसाब-किताब क्लिअर कर चुका था. साथ ही होटल कर्मचारियों को कहा था कि वह सुबह पांच बजे होटल छोड़ देगा. यदि उसकी (हसीन) नींद न खुली तो कर्मचारी उसे जगा देंगे. शुक्रवार को सुबह छह बजे तक जब हसीन ने दरवाजा नहीं खोला तो होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई नहीं निकला. इसके बाद पीछे खिड़की पर जाकर देखा तो कमरे और बाथ रूम के बीच हसीम गिरा हुआ था. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. एक घंटे बाद पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला. पुलिस के मुताबिक उसके दोनों पैर मुड़े हुए थे, जो सीधे नहीं हुए. पुलिस का मानना है कि हसीन की मौत कई घंटे पहले हो चुकी थी. जिसके कारण शव में अकड़न आ गयी. शरीर में कहीं चोट के निशान नहीं मिले हैं.