25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन और ने हटाये स्क्रैप

जमशेदपुर : जिला प्रशासन द्वारा दाे दिन पूर्व की गयी कार्रवाई का असर देखने काे मिल रहा है. लाल बाबा आैर बजरंगबली गाेदाम से तीन स्क्रैप व्यवसासियाें ने स्क्रैप हटा दिया है. जिला प्रशासन ने लाल बाबा में ज्ञान चंद्र जायसवाल आैर जायसवाल समाज के प्रदेशाध्यक्ष शंभु जायसवाल के कैरेज स्थित गाेदाम पर बुलडाेजर चला […]

जमशेदपुर : जिला प्रशासन द्वारा दाे दिन पूर्व की गयी कार्रवाई का असर देखने काे मिल रहा है. लाल बाबा आैर बजरंगबली गाेदाम से तीन स्क्रैप व्यवसासियाें ने स्क्रैप हटा दिया है. जिला प्रशासन ने लाल बाबा में ज्ञान चंद्र जायसवाल आैर जायसवाल समाज के प्रदेशाध्यक्ष शंभु जायसवाल के कैरेज स्थित गाेदाम पर बुलडाेजर चला दिया था.
इन्हें दाे दिनाें की माेहलत जिला प्रशासन ने प्रदान की है कि वे अतिक्रमण के रूप में चिह्नित किये गये स्थल से अपना सारा स्क्रैप वहां से हटा लें. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद स्क्रैप के काराेबार में अपराधियाें काे 500 रुपये टन रंगदारी का संरक्षण देनेवाले 19 व्यापारियाें आैर पांच लिफ्टराें में दहशत साफ देखने काे मिल रही है.
इनमें से चार व्यापारी शहर छाेड़कर अन्यत्र चले गये हैं आैर अपना माेबाइल नंबर भी बदल लिया है. जबकि पांच अन्य ने माेहलत की अपील की. जिला प्रशासन द्वारा मलवा हटाने के लिए दी गयी माेहलत रविवार काे खत्म हाे रही है. जिला प्रशासन के पदाधिकारियाें ने जायसवाल बंधुआें के अवैध गाेदामाें से मलबा हटाने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें