12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदमा : मैदान बचाने के लिए धरना

जमशेदपुर. कदमा गणेश पूजा मैदान के बीच से बनायी जा रही सड़क का विरोध करते हुए श्री बाला गणपति विलास कमेटी ने धरना दिया. कमेटी के सदस्य शनिवार सुबह आठ से शाम पांच बजे तक पूजा स्थल पर उपवास में बैठे रहे. मौके पर संस्था के महासचिव एम शिवमणि ने कहा कि यहां श्री बाल […]

जमशेदपुर. कदमा गणेश पूजा मैदान के बीच से बनायी जा रही सड़क का विरोध करते हुए श्री बाला गणपति विलास कमेटी ने धरना दिया. कमेटी के सदस्य शनिवार सुबह आठ से शाम पांच बजे तक पूजा स्थल पर उपवास में बैठे रहे. मौके पर संस्था के महासचिव एम शिवमणि ने कहा कि यहां श्री बाल गणपति विलास की ओर से पिछले 97 साल से गणेश पूजा और मेले का आयोजन हो रहा है. लेकिन सड़क चौड़ीकरण के नाम पर श्री गणेश की प्राण प्रतिष्ठा स्थल का अधिग्रहण किया जा रहा है.
उन्होंने चेतावनी दी कि समय रहते अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. धरणा और उपवास पर बैठने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष एम कनका राव, वाई के शर्मा, वी संजीव, टी अंजी राव, पी कृष्णा राव, एनआर नायडु, बी आनंद राव, आंजनेलू, एन गणपत राव, जी राघव प्रसाद, एस कार्तिक, पी गोवर्धन राव, एसएस कुमार, वाइ गुरुनाथ राव, एसएन जयसवाल, राम मंदिर बिष्टुपुर के अध्यक्ष शंकर राव, मैनेजर प्रसाद, दीपू सिंह व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें