औद्योगिक क्षेत्र में नाकेबंदी बेअसर रही

आदित्यपुर : झाविमो (प्र) की ओर से स्थानीय नीति के विरोध में आहूत दो दिवसीय आर्थिक नाकाबंदी के पहले दिन शनिवार को आदित्यपुर व पूरे औद्योगिक क्षेत्र में कामकाज आम दिनों की तरह हुआ. यहां पार्टी के लोग नाकेबंदी के समर्थन में निकले ही नहीं. पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. सभी प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 9:21 AM
आदित्यपुर : झाविमो (प्र) की ओर से स्थानीय नीति के विरोध में आहूत दो दिवसीय आर्थिक नाकाबंदी के पहले दिन शनिवार को आदित्यपुर व पूरे औद्योगिक क्षेत्र में कामकाज आम दिनों की तरह हुआ. यहां पार्टी के लोग नाकेबंदी के समर्थन में निकले ही नहीं. पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. सभी प्रमुख स्थानों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र पुलिस बल तैनात थे.
जिले के एसपी इंद्रजीत माहथा स्थिति पर नजर रखे हुए थे. वे उद्योमियों से संपर्क कर औद्योगिक क्षेत्र में किसी भी प्रकार के व्यवधान उत्पन्न होने के बारे में जानकारी लेते रहे. आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने बताया कि घोषित नाकाबंदी का कोई असर यहां के उद्योगों पर नहीं पड़ा

Next Article

Exit mobile version