स्क्रैप मामले में जायसवाल बंधुओं को नोटिस जारी

जमशेदपुर: बर्मामाइंस लाल बाबा ट्यूब फाउंड्री स्क्रैप टाल अौर मिल्स एंड गोदाम एरिया में अतिक्रमण तोड़ने के बाद अबतक समान अौर मलबा नहीं हटाया गया है. इस संबंध में धालभूम एसडीओ सूरज कुमार ने 48 घंटे की निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद नोटिस जारी किया है. इसमें कहा है कि क्यों नहीं अवैध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 2:08 AM
जमशेदपुर: बर्मामाइंस लाल बाबा ट्यूब फाउंड्री स्क्रैप टाल अौर मिल्स एंड गोदाम एरिया में अतिक्रमण तोड़ने के बाद अबतक समान अौर मलबा नहीं हटाया गया है. इस संबंध में धालभूम एसडीओ सूरज कुमार ने 48 घंटे की निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद नोटिस जारी किया है.

इसमें कहा है कि क्यों नहीं अवैध स्क्रैप को जब्त करने की कार्रवाई अौर सभी जब्त समान व मलबे को नीलामी करने की कार्रवाई की जाये. गौरतलब हो कि तीन दिन पूर्व जिला प्रशासन ने लाल बाबा ट्यूब फाउंड्री स्क्रैप टाल से ज्ञानचंद जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल अौर मिल्स एंड गोदाम एरिया में शंभुनाथ जायसवाल के स्क्रैप गोदाम, धर्मकांटा, अॉफिस पर बुलडोजर चलाकर जमीदोज करने की कार्रवाई की थी. वहीं शंभुनाथ जायसवाल ने बताया कि उन्हें ऐसे किसी तरह की नोटिस नहीं मिली है.

सिंडिकेट सदस्यों ने की गुप्त बैठक
शहर में स्क्रैप से जुड़े 19 कारोबारियों के सिंडिकेट की गुप्त बैठक हुई, इसमें स्क्रैप धंधे में प्रशासन व पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद हर पहलुओं पर विचार किया गया. बैठक में धंधा जारी रखने में हो रही परेशानियों पर चर्चा की गयी कुछ सदस्यों ने बॉडी बंद या कम करने की बात कही. इस पर घंटों मंथन के बाद सहमति नहीं बनी. 500 टन बॉडी से अठन्नी कम नहीं होने पर सिंडिकेट के सदस्य परेशान हुए. कुल मिलाकर मीटिंग विफल रही. कारोबारियों शीघ्र ही अगली बैठक करेंगे.

Next Article

Exit mobile version