ट्रेन चालकों को स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण
जमशेदपुर. टाटानगर रेलवे विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को स्किल डेवेलपमेंट पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें रेलवे के 90 से अधिक रेलकर्मियों ने हिस्सा लिया. सेमिनार में रेलकर्मियों को स्किल डेवेलपमेंट से होने वाले फायदे बताये गये. सेमिनार में का आयोजन केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से किया गया जिसमें शिक्षा […]
जमशेदपुर. टाटानगर रेलवे विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को स्किल डेवेलपमेंट पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें रेलवे के 90 से अधिक रेलकर्मियों ने हिस्सा लिया. सेमिनार में रेलकर्मियों को स्किल डेवेलपमेंट से होने वाले फायदे बताये गये. सेमिनार में का आयोजन केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से किया गया जिसमें शिक्षा अधिकारी पशुपति नाथ साह के अलावा वरीय रेल मंडल विद्युत अभियंता अनंत सदाशिव एवं लोको प्रशिक्षण सेंटर के प्राचार्य अमूल्यो कुमार पुष्टि भी उपस्थित थे.
इस मौके पर सीनियर डीइइ अनंत सदाशिव ने कहा कि भारतीय रेल आज परिवर्तन के दौर से गुजर रही है जहां यात्रियों को उत्कृष्ट सेवा देने का दबाव है.
इसमें रेलकर्मियों को मानसिक प्रशिक्षण काफी राहत देता है. सेमिनार में मुख्य अतिथि श्री पशुपति साह ने कहा कि रेलकर्मियों को नवीन वैज्ञानिक तकनीक को समझकर टीम वर्क के जरिए एक-दूसरे को अपडेट करने का प्रयास करना चाहिए. कार्यक्रम में रेलकर्मियों ने भी कई सवाल पूछे.