एफबी-वाट्सएप पर आयकर की नजर

जमशेदपुर : अगर आप सोशल साइट्स पर खुद से जुड़ीं तसवीरें डाल रहे हैं तो सावधान हो जाइये. दरअसल आयकर अधिकारी अापकी कमाई का आकलन करने के लिए अब सोशल साइट्स का भी इस्तेमाल करने लगे हैं. यानी अब आपके द्वारा पोस्ट की गयी तसवीर अापको मुश्किल में डाल सकती है. अगर आप नयी कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 8:03 AM
जमशेदपुर : अगर आप सोशल साइट्स पर खुद से जुड़ीं तसवीरें डाल रहे हैं तो सावधान हो जाइये. दरअसल आयकर अधिकारी अापकी कमाई का आकलन करने के लिए अब सोशल साइट्स का भी इस्तेमाल करने लगे हैं. यानी अब आपके द्वारा पोस्ट की गयी तसवीर अापको मुश्किल में डाल सकती है.
अगर आप नयी कार खरीदते हैं या विदेश यात्रा की तस्वीरें फेसबुक या अन्य सोशल साइट्स पर पोस्ट करते हैं तो आयकर अधिकारी टैक्स के आकलन में इसे भी आधार बना सकते हैं. हालांकि इस संबंध में किसी तरह का औपचारिक आदेश नहीं है. आयकर अधिकारियों का कहना है कि सोशल साइट्स पर पोस्ट की गयी तसवीर सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध होती है. अत: इस आधार पर करदाताओं से सवाल किये जा सकते हैं.

कर संबधी मामलों से जुड़े एक विशेषज्ञ के मुताबिक अगर किसी वित्तीय वर्ष के लिए आप अपनी आय का ब्योरा आयकर विभाग को देते हैं और उस वित्तीय वर्ष में आपकी आय आकलन से ज्यादा हो रही है तो उस संबंध में सवाल किये जा सकते हैं. मसलन, आप ने कोई कार खरीदी या विदेश यात्रा की फोटो सोशल साइट्स पर डाली है तो आप को अपने आय के बारे में इसकी भी जानकारी देनी होगी, जिसका मिलान आप के शपथ पत्र से किया जायेगा. हालांकि आयकर अधिकारियों के इस कदम को करदाता निजी जिंदगी में ताकझांक मानते हैं.

सोशल साइट्स का सहारा लेना गलत
सोशल साइट्स का इस्तेमाल निजी जिंदगी के पलों को शेयर करने लिए किया जाता है. अगर इस पर आयकर विभाग नजर रखेगा, तो इससे परेशानी बढ़ेगी.
दिनेश चौधरी, निदेशक, चार्टर्ड एकाउंटेंट

Next Article

Exit mobile version