Advertisement
कार शो-रूम की लिफ्ट में गिरे ट्रांसपोर्टर, मौत
जमशेदपुर : कालीमाटी रोड स्थित यूनियन हुंडइ शो-रूम में सोमवार को कार खरीदने आये ट्रांसपोर्टर अशोक सिंह की लिफ्ट में गिरने से मौत हो गई. अशोक सिंह की कालीमाटी रोड में ही चौपारण-चतरा रोड लाइन नामक ट्रांसपोर्ट है. घटना दोपहर करीब 1.30 बजे की है. घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ट्रांसपोर्टर और […]
जमशेदपुर : कालीमाटी रोड स्थित यूनियन हुंडइ शो-रूम में सोमवार को कार खरीदने आये ट्रांसपोर्टर अशोक सिंह की लिफ्ट में गिरने से मौत हो गई. अशोक सिंह की कालीमाटी रोड में ही चौपारण-चतरा रोड लाइन नामक ट्रांसपोर्ट है. घटना दोपहर करीब 1.30 बजे की है. घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ट्रांसपोर्टर और मृतक के परिवार के लोगों ने शो-रूम में खूब हंगामा किया. मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी अनिमेश नैथानी ने किसी तरह परिजनों को शांत कराया. वार्ता के लिए दोनों पक्षों को गोलमुरी थाने बुलाया गया, जहां आठ लाख रुपये मुआवजे पर बात बानी.
ऐसे हुई घटना : मृतक के परिचित संतोष कुमार ने बताया कि सोमवार की दोपहर अशोक सिंह कालीमाटी रोड स्थित यूनियन हुंडई शो-रूम में पुरानी गाड़ी खरीदने गये थे. वहां गाड़ी देखने के लिए वे कर्मचारी के साथ सीढ़ी से पहले तल्ले पर जा रहे थे. सीढ़ी के ठीक बगल में कार को ऊपर-नीचे ले जाने के लिए लिफ्ट लगी है. अशोक सिंह पहले तल्ले पर पहुंचे ही थे कि उनका पैर लिफ्ट के खाली स्थान पर पड़ गया.
इससे अनियंत्रित होकर वह सीधे पहले तल्ले से नीचे गिर पड़े. नीचे लोहे के फ्लोर से अशोक सिंह के सिर में गंभीर चोट आयी. वह बेहोश हो गये. शो-रूम के कर्मचारियों ने अशोक सिंह को आनन-फानन में टीएमएच पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत का कारण सिर में गंभीर चोट लगना बताया गया. मौत खबर मिलते ही शो-रूम पहुंचे ट्रांसपोर्टरों ने शोरूम मालिक से बात करने की मांग को लेकर हंगामा किया. कुछ लोगों ने शो-रूम के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की.
इस तरह का हादसा पहली बार हुआ है. अशोक सिंह कार को ऊपर-नीचे ले जाने वाली लिफ्ट देखने के लिए शो-रूम में अपने दोस्त के साथ आये थे. उसी दौरान पैर फिसल जाने से वे लिफ्ट में गिर गये. उन्हें अस्पताल भेजा गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पायी. परिवार के लोगों को मंगलवार को थाने में मुआवजा राशि सौंप दी जायेगी.
अरुण आहूजा, मालिक (यूनियन हुंडई, कालीमाटी रोड)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement