टाटा स्टील: जमशेदपुर में 717 हेक्टेयर क्षेत्र में होगा कंपनी का विस्तार, 1877 करोड़ का होगा नया निवेश

जमशेदपुर : टाटा स्टील जमशेदपुर में नये सिरे से 1877 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी का विस्तार 717 हेक्टेयर जमीन पर होगा. 9.7 मिलियन टन के प्रोजेक्ट को 11 मिलियन टन तक के विस्तार के लिए क्लियरेंस मिलने के बाद विभागों में क्षमता विस्तार की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस प्रोजेक्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 2:14 AM
जमशेदपुर : टाटा स्टील जमशेदपुर में नये सिरे से 1877 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी का विस्तार 717 हेक्टेयर जमीन पर होगा. 9.7 मिलियन टन के प्रोजेक्ट को 11 मिलियन टन तक के विस्तार के लिए क्लियरेंस मिलने के बाद विभागों में क्षमता विस्तार की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस प्रोजेक्ट के लिए टाटा स्टील को पर्यावरण विभाग का फाइनल क्लियरेंस भी मिल चुका है.
भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने भी हरी झंडी दे दी है. भारत सरकार की ओर से कहा गया है कि टाटा स्टील को पूरे प्रोजेक्ट का 5 फीसदी सीएसआर पर खर्च करना है. केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड ने कहा है कि 33 फीसदी क्षेत्र कंपनी के आसपास हरियाली के रूप में विकसित करना होगा.
नया लाइम प्लांट स्थापित होगा
प्रोजेक्ट के मुताबिक, टाटा स्टील परिसर में ही नया लाइम प्लांट स्थापित किया जायेगा. इसके अलावा कई नये प्लांट का भी विस्तार किया जायेगा. इसके लिए आवश्यक खनिज संपदा के लिए कंपनी प्रयासरत है. तीन साल में नये विस्तार को धरातल पर उतार लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version