2200 अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर
जमशेदपुर: शहर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की तैयारी चल रही है. लगभग 2,200 अवैध निर्माण को चिन्हित किया गया है जिसे जल्द ही बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया जायेगा. इसमें 1,000 निर्माण रोड किनारे अतिक्रमण कर बनाये गये है. सबसे ज्यादा अतिक्रमण का मामला इनर सर्किल रोड (आइसी रोड), साकची कालीमाटी रोड के अलावा […]
जमशेदपुर: शहर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की तैयारी चल रही है. लगभग 2,200 अवैध निर्माण को चिन्हित किया गया है जिसे जल्द ही बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया जायेगा. इसमें 1,000 निर्माण रोड किनारे अतिक्रमण कर बनाये गये है. सबसे ज्यादा अतिक्रमण का मामला इनर सर्किल रोड (आइसी रोड), साकची कालीमाटी रोड के अलावा विभिन्न थाना क्षेत्र में मेन रोड के आसपास है. इसे टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट ने चिह्नित कर लिया है.
इससे पूर्व बीपीएलइ वाद के लगभग 12 सौ मामलों की सुनवाई में अवैध स्टैक्चर तोड़ने का एकपक्षीय फैसला आ चुका है. पुलिस बल की तैनाती के बाद एक-एक करके थाना स्तर पर कार्रवाई की जायेगी. इस तरह कंपनी सबलीज जमीन पर अतिक्रमण को खाली करने की तैयारी कर रही है.
कैसा अतिक्रमण : चिह्नित अतिक्रमण में मुख्य रूप से दुकान, झोपड़ी, एस्बेस्टस छत वाले रूम, होटल, पान गुमटी, फल-फूल दुकान, जूस दुकान, रिपेयरिंग वर्क शॉप आदि है.
कंपनी की है शिकायत: बीपीएलइ वाद में टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट, तहसीलदार की शिकायत पर अवैध अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई का फैसला किया गया है. जबकि रोड साइड से अतिक्रमण को हटाने के लिए हाइकोर्ट के स्टैडिंग आर्डर का अनुपालन किया जा रहा है.