बिरसानगर : चाकू से गोद कर महिला की हत्या
जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर- 3 निवासी डॉली सामद (37) की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. शव को पुलिस ने अपने कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. महिला के पेट में चाकू के तीन-चार जख्म पाये गये हैं. घटना बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे की […]
जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर- 3 निवासी डॉली सामद (37) की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. शव को पुलिस ने अपने कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. महिला के पेट में चाकू के तीन-चार जख्म पाये गये हैं. घटना बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे की है.
घटना के संबंध में डॉली सामद की बहन गीता हेम्ब्रम ने बताया कि वह दोपहर को अपनी बहन के घर के पास से पार हो रही थी. उसी दौरान उसने देखा कि डॉली अपने घर के आंगन में खून से सनी तड़प रही थी. उसके पेट पर तीन-चार जगहों पर चाकू का जख्म था. जिसके बाद डॉली को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मामले की छानबीन करने के लिए बिरसानगर थाना प्रभारी इमदाद अंसारी एमजीएम अस्पताल पहुंचे. उधर, बिरसानगर पुलिस ने घटना स्थल पर जा कर कई लोगों के पूछताछ की. लेकिन मामले के संबंध में अब तक कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल पायी है.
चाकू से गोद कर महिला की हत्या कर दी गई है. हत्यारा के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
अनिमेष नैथानी,सिटी डीएसपी