आइकॉम का कटऑफ 60 व आइए का 55 %

जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में इंटरमीडिएट आर्ट्स व कॉमर्स में डायरेक्ट एडमिशन आरंभ हो चुका है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी ने बताया कि इंटर आर्ट्स (आइए) में एडमिशन के इच्छुक जेनरल व ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ 55 प्रतिशत और एससी, एसटी के लिए 45 प्रतिशत निर्धारित किया गया है. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 2:10 AM
जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में इंटरमीडिएट आर्ट्स व कॉमर्स में डायरेक्ट एडमिशन आरंभ हो चुका है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी ने बताया कि इंटर आर्ट्स (आइए) में एडमिशन के इच्छुक जेनरल व ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ 55 प्रतिशत और एससी, एसटी के लिए 45 प्रतिशत निर्धारित किया गया है.

वहीं इंटर कॉमर्स (आइकॉम) में एडमिशन के इच्छुक जेनरल व ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थी का मैट्रिक परीक्षा में प्राप्तांक कम से सम 60 प्रतिशत होना अनिवार्य है. एससी व एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आइकॉम का कटऑफ 50 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि कटऑफ की शर्त पूरा करनेवाले छात्र-छात्राएं डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं.

इसके बाद यदि कुछ सीटें रिक्त रह जाती हैं, तो कॉलेज कटऑफ पर पुन: विचार करेगा. कॉलेज में आइकॉम की 512 और आइए की 512 सीट है. कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रोस्पेक्टस की बिक्री भी जारी है.

Next Article

Exit mobile version