पहल: मुख्य सचिव के निर्देश पर जिला शिक्षा विभाग ने बनाया प्रस्ताव, 149 सरकारी स्कूल होंगे बंद
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के करीब 149 विद्यालयों को बंद किया जायेगा. सभी 149 विद्यालयों को बंद कर उस स्कूल को दूसरे स्कूल के साथ मर्ज कर दिया जायेगा. इसे लेकर जिला शिक्षा विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार किया है. इस प्रस्ताव को उपायुक्त के जरिये मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव को भेजा […]
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के करीब 149 विद्यालयों को बंद किया जायेगा. सभी 149 विद्यालयों को बंद कर उस स्कूल को दूसरे स्कूल के साथ मर्ज कर दिया जायेगा. इसे लेकर जिला शिक्षा विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार किया है. इस प्रस्ताव को उपायुक्त के जरिये मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव को भेजा जा रहा है.
जिन 149 विद्यालयों को बंद करने के लिए चिह्नित किया गया है उसमें 45 स्कूल जमीन विहीन, जबकि 104 ऐसे विद्यालय हैं जहां 20 से कम बच्चे पढ़ते हैं. गौरतलब है कि मुख्य सचिव ने पिछले दिनों एक बैठक कर निर्देश दिया था कि ऐसे स्कूल जहां 20 से कम बच्चे पढ़ाई करते हैं, उनका संचालन करना संभव नहीं है.
इन स्कूलों के बच्चों को नजदीक के किसी स्कूल में शिफ्ट कर दिया जायेगा. कम बच्चे वाले स्कूलों में पदस्थापित शिक्षकों को भी दूसरे स्कूल में शिफ्ट किया जायेगा. मानव संसाधन विभाग के अनुमोदन के बाद 149 स्कूल बंद कर दिये जायेंगे.
