11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 पदों के लिए आये 250 आवेदन, स्थानीय नीित में फंसी कस्तूरबा की बहाली

जमशेदपुर : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बहाली होनी है. लेकिन बहाली की प्रक्रिया में फिलहाल विलंब होगा. इसका कारण राज्य में स्थानीय नीति की घोषणा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्पष्ट किया है कि संविदा पर बहाल होने वाले सभी पदों पर स्थानीय नीति का पालन किया जायेगा. घोषणा की वजह से ही कस्तूरबा […]

जमशेदपुर : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बहाली होनी है. लेकिन बहाली की प्रक्रिया में फिलहाल विलंब होगा. इसका कारण राज्य में स्थानीय नीति की घोषणा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्पष्ट किया है कि संविदा पर बहाल होने वाले सभी पदों पर स्थानीय नीति का पालन किया जायेगा. घोषणा की वजह से ही कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का मामला भी फंस गया है.
स्थानीय नीति के पेंच को दूर करने के बाद ही अब बहाली होगी. फिलहाल विभाग की अोर से सभी आवेदनों को सुरक्षित रखा गया है. जल्द ही आवदनों की स्क्रूटनी शुरू की जायेगी. हालांकि स्थानीय नीति के बाद ही कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को शिक्षिका व कर्मचारी मिल सकेंगे.
किस पद पर
कितनी बहाली
पूर्णकालिक शिक्षिका 13
शारीरिक शिक्षिका 4
लेखापाल सह कंप्यूटर अॉपरेटर 1
रसोइया 5
चौकीदार 1
शिक्षिका को मिलेंगे 10,000
बेरोजगारी का आलम क्या है यह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षिका पद के लिए जमा किये गये आवेदन में साफ तौर पर देखा जा सकता है. यहां शिक्षिका बनने के लिए उम्मीदवार को महिला होना अनिवार्य है, सभी उम्मीदवार को बीएड होना व टेट पास होना भी जरूरी है. मेरिट के आधार पर बहाली होगी. इस योग्यता के बाद भी उम्मीदवारों को 10,000 रुपये महीना मिलेगा. इस राशि को पाने के लिए भी 250 आवेदन आये हैं जिसमें बीएड पास होने के साथ ही एमए, एमएससी के साथ ही कुछ बीटेक उम्मीदवारों ने भी आवेदन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें