नमी ने मौसम को बनाया बारिश के अनुकूल
जमशेदपुर.राज्य में 20 जून तक मॉनसून के पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है. वहीं बुधवार की रात व गुरुवार की देर शाम प्री मॉनसून बारिश ने गरमी से राहत दिलायी. इस दौरान 19.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. मौसम विभाग के अनुसार शहर समेत राज्य के पठारी हिस्से में नमी का प्रवेश हुआ है. […]
जमशेदपुर.राज्य में 20 जून तक मॉनसून के पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है. वहीं बुधवार की रात व गुरुवार की देर शाम प्री मॉनसून बारिश ने गरमी से राहत दिलायी. इस दौरान 19.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. मौसम विभाग के अनुसार शहर समेत राज्य के पठारी हिस्से में नमी का प्रवेश हुआ है.
इस कारण अगले 48 घंटे तक आंशिक बादल छाये रहेंगे. साथ ही तेज हवा व गरज के साथ बारिश होने की संभावना बढ़ गयी है. इस कारण तापमान में भी कमी आ सकती है. लेकिन उमस बेचैन करेगी. गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.0 व न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया.
अधिकतम तापमान 35.0 व न्यूनतम 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा. विभाग के अनुसार बादलों के कारण तापमान प्रभावित रहेगा. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.0 व न्यूनतम 25.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.