जमशेदपुर: मानगो जलापूर्ति में गंदे पानी की शिकायत मिलने पर खाद्य आपूर्ति सरयू राय ने इसे गंभीरता से लिया. शुक्रवार को पीएचइडी के वरीय पदाधिकारियों ने फिल्टर प्लांट के अंदर अौर बाहर, सुवर्णरेखा नदी इनटेक वेल अौर जलापूर्ति के लिए दी जा रही पानी की चार अलग-अलग नमूना लिया गया.
शनिवार को नमूने को पीएचइडी के राज्य प्रयोगशाला रांची भेजा जायेगा. इसके अलावा पीएचइडी की टीम ने राम कृष्णा कॉलोनी पायल टॉकीज के समीप अौर डिमना बस्ती साधु कॉलोनी में गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत मिलने पर वहां भी पानी की नमूना लिया.
टीम में शामिल थे : पीएचइडी के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र प्रसाद, कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार, एसडीओ उमेश कुमार सिंह, भाजपा उलीडीह मंडल के अध्यक्ष नीरज सिंह समेत अन्य भाजपाइ.