11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरेंद्र मोदी का कार्यकाल लोग इंटरनेट हाइवे के लिए जानेंगे

जमशेदपुर : केंद्रीय दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि लगातार एफडीआइ हो रहा है. टेलीकॉम सेक्टर में 27 हजार करोड़ का निवेश हो चुका है. पहले इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में 11 हजार करोड़ रुपये का निवेश था, जो बढ़कर 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. मोबाइल […]

जमशेदपुर : केंद्रीय दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि लगातार एफडीआइ हो रहा है. टेलीकॉम सेक्टर में 27 हजार करोड़ का निवेश हो चुका है. पहले इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में 11 हजार करोड़ रुपये का निवेश था, जो बढ़कर 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.

मोबाइल बनाने वाली 17 कंपनियों ने भारत को अपना बेस बनाया है. देश की डिजिटल पहचान बन चुकी है. देश बदल रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल को लोगों ने नेशनल हाइवे और सड़कों के लिए याद किया, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को लोग इंटरनेट हाइवे के लिए जानेंगे. श्री प्रसाद गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में शहर के बुद्धिजीवियों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सरकार की दो साल की उपलब्धियां गिनायीं, जबकि केंद्र की भावी योजनाओं का भी लोगों के सामने खुलासा किया. उन्होंने लोगों के सवालों के जवाब भी दिये.

देश की जीडीपी 8.5 फीसदी तक पहुंचेगी : देश की जीडीपी 8.5 फीसदी तक पहुंचेगी. 2004 में जब प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी, तो जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) 8.5 फीसदी तक पहुंची थी. इस बार जब हमारी सरकार आयी, तब जीडीपी महज 5.3 फीसदी थी. सिर्फ दो साल में जीडीपी 7.6 फीसदी तक पहुंच चुकी है. अब इसे 8.5 फीसदी तक ले जाने के लिए केंद्र सरकार ईमानदारी से काम कर रही है.
सितंबर तक काला धन घोषित कीजिये, छूट पाइये : केंद्रीय मंत्री ने बताया कि काला धन को लेकर स्वीटजरलैंड की सरकार के साथ लगातार बातचीत चल रही है. हम लोगों ने लगातार भ्रष्टाचार को रोका और सबको डीबीटी के जरिये लाभ पहुंचाया. सितंबर तक काले धन को घोषित करने वाले को कर भुगतान के बाद उसको जायज करने का भी ऑफर दे दिया गया है, जिसका लाभ लोग उठा सकते हैं. जो लोग अघोषित आय नहीं बता सकते, उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए भारत सरकार पूरी तरह तैयार है. इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, झारखंड के मंत्री सरयू राय व सांसद विद्युत वरण महतो आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने व धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने किया.
…बस चलता तो सोनिया, प्रियंका व राहुल का भी चलवा देते डाक टिकट
उन्होंने डाक टिकट को लेकर पूर्व के अनुभव के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि किसी ने उन्हें कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर स्टांप को जारी किया गया था, लेकिन वह रेस्ट्रिकेट था. सिर्फ महात्मा गांधी, भीम राव अंबेडकर, मदर टेरेसा, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी व राजीव गांधी का टिकट हमेशा उपलब्ध था. इसके बाद हम लोगों ने सबके लिए एक जैसा फॉर्मूला बना दिया. इसके तहत सारे महापुरुषों के नाम से डाक टिकट जारी कर दिये गये. उन्होेंने बताया कि अगर कांग्रेस सरकार का बस चलता तो सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नाम पर भी डाक टिकट जारी कर दिया जाता.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel