मनरेगा से 4100 डोभा निर्माण पूरा
जमशेदपुर :जिले में मनरेगा से 4100 डोभा का निर्माण पूरा हो गया है. शनिवार की शाम डीडीसी विनोद कुमार, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा एवं डीआरडीए की निदेशक उमा महतो ने सभी बीडीअो के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर डोभा निर्माण की प्रगति की समीक्षा की. जिले में मनरेगा से 5123 डोभा निर्माण का काम चल […]
जमशेदपुर :जिले में मनरेगा से 4100 डोभा का निर्माण पूरा हो गया है. शनिवार की शाम डीडीसी विनोद कुमार, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा एवं डीआरडीए की निदेशक उमा महतो ने सभी बीडीअो के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर डोभा निर्माण की प्रगति की समीक्षा की.
जिले में मनरेगा से 5123 डोभा निर्माण का काम चल रहा था. डीडीसी ने बारिश होने तक शेष बचे 1113 डोभा का काम पूरा करने का निर्देश दिया. भूमि संरक्षण विभाग द्वारा जेसीबी से बनाये जा रहे अधूरे डोभा को भी बारिश से पहले पूरा करने का निर्देश दिया गया है.