टायो की मशीनरी पुरानी
उद्योग निदेशक ने कहा कि मशीनरी बदलने की कोई स्कीम नहीं है. जमशेदपुर : सरकार के निर्देश पर उद्योग निदेशक के रवि कुमार ने शनिवार को गम्हरिया स्थित टायो रोल्स कंपनी का दौरा किया. उन्होंने प्लांट के कामकाज को देखा और कंपनी के एमडी के शंकर मरार से मुलाकात की. इस दौरान कंपनी के अधिकारी […]
उद्योग निदेशक ने कहा कि मशीनरी बदलने की कोई स्कीम नहीं है.
जमशेदपुर : सरकार के निर्देश पर उद्योग निदेशक के रवि कुमार ने शनिवार को गम्हरिया स्थित टायो रोल्स कंपनी का दौरा किया. उन्होंने प्लांट के कामकाज को देखा और कंपनी के एमडी के शंकर मरार से मुलाकात की. इस दौरान कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों से परेशानियों को जानने का प्रयास किया. दौरा के बाद प्रभात खबर को के रवि कुमार ने बताया कि कंपनी की कुछ मशीनरी थोड़ी पुरानी हो चुकी है, जिसको बदलने के लिए कोई स्कीम नहीं है. लेकिन सरकार ने जो निर्देश दिया है, उसके तहत हम उसे देखने आये थे. इसकी रिपोर्ट सरकार को दे दी जायेगी.
सरकार कंपनी को चलाने या नहीं चलाने को लेकर क्या कदम उठा सकती है, यह नहीं कहा जा सकता है. इस पर वे कुछ नहीं कह सकते हैं. प्रबंधन द्वारा कंपनी को बंद किये जाने की घोषणा के बाद राज्य सरकार समस्या के समाधान का प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ने पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है, जिसके तहत उद्योग निदेशक ने कंपनी का दौरा किया. इधर, इंटक के अधिवेशन में भी टायो का मुद्दा छाया रहा तथा इस पर कई दौर की वार्ता हुई.