प्रियंका के नवजात की हुई मेडिकल जांच

जमशेदपुर : बिष्टुपुर पुलिस ने प्रियंका के नवजात का शनिवार की शाम को एमजीएम अस्पताल के शिशु विभाग में मेडिकल कराया. चिकित्सकों ने प्रसव के दौरान ऑपरेशन के समय बच्चे के हाथ कटने की बिंदु पर जांच करायी. पुलिस को एक दो दिनों में रिपोर्ट मिल जायेगी. पुलिस ने बच्चे के स्वास्थ्य की भी जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 6:45 AM
जमशेदपुर : बिष्टुपुर पुलिस ने प्रियंका के नवजात का शनिवार की शाम को एमजीएम अस्पताल के शिशु विभाग में मेडिकल कराया. चिकित्सकों ने प्रसव के दौरान ऑपरेशन के समय बच्चे के हाथ कटने की बिंदु पर जांच करायी. पुलिस को एक दो दिनों में रिपोर्ट मिल जायेगी. पुलिस ने बच्चे के स्वास्थ्य की भी जांच करायी. इधर, पुलिस पिछले दो दिनों से प्रियंका का ऑपरेशन करने वाली स्टील सिटी नर्सिंग होम की चिकित्सक डॉ निशा तिवारी की डिग्री जानने का प्रयास प्रबंधन से कर रही है, लेकिन प्रबंधन ने पुलिस को उनकी डिग्री उपलब्ध नहीं करायी है.
पुलिस को मामले में कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.गौरतलब है कि 15 जून को प्रियंका की टीएमएच के सीसीयू में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस मामले में दर्ज एफआइआर के अनुसार छह जून को प्रियंका को बिष्टुपुर के स्टील सिटी नर्सिंग होम में प्रसूति के दौरान भर्ती कराया गया था. वहीं,नवजात के जन्म के दौरान डॉक्टर की लापरवाही के कारण प्रियंका की स्थिति नाजुक बनते चली गयी.
इसके बाद स्टील सिटी नर्सिंग होम की डॉक्टर निशा तिवारी ने प्रियंका को दयनीय स्थिति में आठ जून को टीएमएच रेफर कर दिया. गलत ऑपरेशन होने के कारण टीएमएच में प्रियंका का फिर ऑपरेशन किया गया. इसके बाद डॉक्टर ने बताया था कि प्रियंका के लंग्स और दोनों िकडनी ने काम करना बंद कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version