शहरी क्षेत्र के 40 लोगों ने राशन कार्ड सरेंडर किया
जमशेदपुर : शहरी क्षेत्र के 40 लोगों ने शनिवार को अनुभाजन कार्यालय में राशन कार्ड सरेंडर कर दिया. शहरी क्षेत्र में अब तक 54 लोग राशन कार्ड सरेंडर कर चुके हैं. सरेंडर करने वाले लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड बनाने की पात्रता नहीं रखते थे, लेकिन उनका गलत तरीके से राशन […]
जमशेदपुर : शहरी क्षेत्र के 40 लोगों ने शनिवार को अनुभाजन कार्यालय में राशन कार्ड सरेंडर कर दिया. शहरी क्षेत्र में अब तक 54 लोग राशन कार्ड सरेंडर कर चुके हैं. सरेंडर करने वाले लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड बनाने की पात्रता नहीं रखते थे, लेकिन उनका गलत तरीके से राशन कार्ड बन गया था. डोर स्टेप डिलिवरी के लिए 17 ने डाला टेंडर.
खाद्यान्न का एसएफसी गोदाम से उठाव कर डीलर तक पहुंचाने वाली डोर स्टेप डिलिवरी का टेंडर शनिवार को आपूर्ति कार्यालय में डाला गया. पटमदा एवं बोड़ाम को छोड़ शेष नौ प्रखंडों के लिए कुल 17 टेंडर डाले गये हैं. आठ लोगों द्वारा अलग-अलग प्रखंडों के लिए 17 टेंडर डाले गये. सोमवार को पहले तकनीकी टेंडर खोला जायेगा.