आइपीएल सट्टेबाजी में आकाश गिरफ्तार

जमशेदपुर. बागबेड़ा थाना के हरहरगुट्टू निवासी आकाश भालोटिया के घर पर आइपीएल के दौरान लाखों के सट्टा का कारोबार हुआ था. वर्तमान में भी सट्टेबाजी का खेल जारी था. बीती रात बागबेड़ा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ठाकुर के नेतृत्व में आकाश के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके साथी फरार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 2:25 AM
जमशेदपुर. बागबेड़ा थाना के हरहरगुट्टू निवासी आकाश भालोटिया के घर पर आइपीएल के दौरान लाखों के सट्टा का कारोबार हुआ था. वर्तमान में भी सट्टेबाजी का खेल जारी था. बीती रात बागबेड़ा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ठाकुर के नेतृत्व में आकाश के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके साथी फरार हो गये. आकाश के घर तलाशी के क्रम में मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, रजिस्टर तथा अन्य कई दस्तावेज जब्त किये गये हैं.

इस संबंध में बागबेड़ा थाना में एएसआइ विपिन झा के बयान पर आकाश भालोटिया, राजू शर्मा, पिंटू सिंह, परमेश्वरन दास,उपेंद्र,चंदू यादव, चिंटू गोराई और श्यामा गोराई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आकाश को जेल भेज दिया है.

मोबाइल नेट के जरिये बिछाया था सट्टेबाजी का जाल
थाना प्रभारी ने बताया कि आकाश ने मोबाइल में इंटरनेट के जरिये शहर तथा बाहर के लोगों के बीच सट्टाबाजी का जाल बिछाया था. पुलिस ने जब्त मोबाइल और लैपटॉप की जांच तकनीकी सेल के माध्यम से करा कर इससे जुड़े गिरोह के सदस्यों का पता लगा रही है. पुलिस के मुताबिक 26 मई को आइपीएल के फाइनल मैच के दौरान आकाश ने लाखों रुपये का सट्टा लगाया था.

Next Article

Exit mobile version