उपायुक्त ने बैठक कर ग्राउंड रेंट पर की समीक्षा, धार्मिक-सामाजिक इस्तेमाल पर रेंट में मिलेगी रियायत
जमशेदपुर. जिला प्रशासन मैदानों के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों के इस्तेमाल पर तय शुल्क में रियायत देने पर विचार कर रहा है, जिस पर अाधिकारिक निर्णय मंगलवार को हो सकता है. प्रशासन मैदानों में व्यावसायिक इस्तेमाल पर तय रेंट में किसी प्रकार पर छूट नहीं देगा. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने सोमवार की शाम एडीसी […]
जमशेदपुर. जिला प्रशासन मैदानों के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों के इस्तेमाल पर तय शुल्क में रियायत देने पर विचार कर रहा है, जिस पर अाधिकारिक निर्णय मंगलवार को हो सकता है.
प्रशासन मैदानों में व्यावसायिक इस्तेमाल पर तय रेंट में किसी प्रकार पर छूट नहीं देगा. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने सोमवार की शाम एडीसी सुनील कुमार, एसडीअो सूरज कुमार के साथ बैठक कर 43 मैदानों के रेंट लागू करने पर विचार-विमर्श किया.
बैठक में ग्राउंड रेंट को लेकर आये लगभग 15 आपत्तियों पर विचार किया गया अौर बताया गया कि अधिकांश आपत्ति मैदानों के धार्मिक एवं सामाजिक (वैवाहिक समेत) को लेकर आयी हैं. सभी पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन किये जाने पर तय शुल्क में से छूट देने का निर्णय लिया गया.
धार्मिक अौर सामाजिक इस्तेमाल के लिए नये सिरे से रेंट तय किया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा पिछले दिनों शहर के 43 मैदानों के का रेंट तय किया था अौर वैवाहिक, धार्मिक, सामाजिक, व्यावसायिक समेत सभी प्रकार के आयोजन पर प्रतिदिन के दर से तय रेंट वसूलने का निर्णय लिया था, जिसके लिए 18 जून तक आपत्ति मंगायी गयी थी. इस अवधि के दौरान एसडीअो कार्यालय में 15 आपत्ति दर्ज की गयी. अधिकांश आपत्ति मैदानों में धार्मिक, सामाजिक आयोजन के रेंट को लेकर थीं.
मैदान की संख्या 43 से बढ़ कर 46 हुई
ग्राउंड रेंट के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में 43 मैदानों की सूची बनायी गयी थी अौर सभी को प्रतिदिन के दर से रेंट तय किया गया था. सूची में सोनारी, धातकीडीह के मैदान समेत तीन अौर मैदानों को शामिल किया गया है. जिससे मैदानों की संख्या 46 हो गयी है.