झारखंड : जमशेदपुर में 11वीं का छात्र व टेंपो चालक गिरफ्तार, छात्र के स्कूल बैग में मिला कट्टा व गोली

जमशेदपुर : परसुडीह पुलिस ने गोलपहाड़ी काली मंदिर के पास से नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के 11वीं के एक नाबालिग छात्र को कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. उसके साथ एक टेंपो चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 2:26 AM
जमशेदपुर : परसुडीह पुलिस ने गोलपहाड़ी काली मंदिर के पास से नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के 11वीं के एक नाबालिग छात्र को कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. उसके साथ एक टेंपो चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. छात्र और टेंपो चालक विरोधाभाषी बयान दे रहे हैं, दोनों एक दूसरे पर फंसाने का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों नाबालिगों को रिमांड होम भेज दिया है, और जांच जारी है.
परसुडीह थाना प्रभारी बीके चतुर्वेदी ने बताया कि गोपनीय सूचना थी कि गोलपहाड़ी काली मंदिर के पास एक टेंपो है. उसमें दो युवक बैठे हैं. उनमें से एक स्कूली छात्र भी है. जिसके बैग में 303 बोर का देसी कट्टा और दो गोली है. टाइगर मोबाइल के जवान व पुलिस बल ने टेंपो की घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा. छात्र के बैग की जांच की गयी, जिससे उक्त हथियार बरामद किया गया. छापेमारी के दौरान थाना प्रभारी बीके चतुर्वेदी,मनोज कुमार, टाइगर मोबाइल के संजय प्रसाद, रंजीत कुमार, पैथू मुंडा मौजूद थे.
गोलपहाड़ी काली मंदिर के पास से एक टेंपो चालक व परसुडीह नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्र को 303 देसी पिस्तौल और दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों नाबालिग हैं. दोनों को रिमांड होम भेज दिया गया है. पुलिस यह पता लगा रही है कि बच्चों के पास कट्टा कहां से आया.
बीके चतुर्वेदी, थाना प्रभारी,परसुडीह
ऐसा कैसे हो गया कुछ समझ में नहीं आ रहा है. मेरे बेटे के पास हथियार कैसे और कहां से आया कुछ बोला नहीं जा सकता है.लड़कों के ग्रुप के चक्कर में यह फंस गया है.
छात्र की मां
लड़कों को डराने के लिए लाया था कट्टा : पुलिस ने बताया कि कट्टा छात्र अपने घर से लाया था. वहीं पुलिस को टेंपो चालक ने बताया कि स्कूल जाने के दौरान छात्र ने देसी कट्टा उसे दे दिया था. छुट्टी में उसे लेकर काली मंदिर के पास आने को कहा था. उसने बताया कि छात्र का स्कूल के किसी लड़के से झगड़ा चल रहा है. हथियार दिखा कर उसे डराने के लिए कट्टा लेकर आया था. लेकिन इससे पूर्व ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं छात्र ने पुलिस को बताया कि यह कट्टा मेरा नहीं है. कट्टा मेरे बैग में कहां से आया मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहीं, सूचना के बाद थाने पहुंची छात्र की मां ने रोते हुए कहा कि उनका बेटा निर्दोष है, उसे फंसाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version