दुष्कर्म मामले में आठ वर्ष की जेल

जिप अध्यक्ष के सचिव की मौत पर रोड जाम आरएमपी डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप नरवा/जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना क्षेत्र की हितकु पंचायत के कदमा गांव निवासी मधुसूदन दास (32) की टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजनों ने हितकु के रजनीकांत दास की क्लिनिक सह नर्सिंग होम के आरएमपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 6:18 AM

जिप अध्यक्ष के सचिव की मौत पर रोड जाम

आरएमपी डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप
नरवा/जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना क्षेत्र की हितकु पंचायत के कदमा गांव निवासी मधुसूदन दास (32) की टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजनों ने हितकु के रजनीकांत दास की क्लिनिक सह नर्सिंग होम के आरएमपी डॉक्टर रजनीकांत दास पर गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाते हुए वहां तोड़फोड़ की और जमशेदपुर-नरवा सड़क को जाम कर दिया. मृतक जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह के सचिव थे.
मामला सोमवार शाम का है. मधुसूदन की मौत के बाद कदमा तथा हितकु गांव के आक्रोशित लोगों ने मुआवजे
जिप अध्यक्ष के सचिव…
तथा दोषी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डॉ दास की क्लिनिक सह नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया. लोगों ने क्लिनिक में तोड़फोड़ भी की. इस दौरान डॉ दास व उनके परिवार के लोग घर पर नहीं थे. इस बीच सुंदरनगर थाना प्रभारी दिलीप यादव मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. इसके बावजूद लोग नहीं माने. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी के खिलाफ भी नारेबाजी की. दूसरी ओर, गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर-नरवा मुख्य सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया गया.
पेटदर्द की थी शिकायत, डॉक्टर ने इंजेक्शन दिया और बेहोश हो गये रजनीकांत : सुबह लगभग छह बजे मधुसूदन दास के पेट में दर्द उठा. वे डॉ रजनीकांत दास की क्लिनिक में आये और पेटदर्द की शिकायत की. आरोप है कि इसके बाद डॉ दास ने उन्हें इंजेक्शन दिया. कुछ देर बाद मधुसूदन को बेहोशी सी आने लगी. इसके बाद डॉक्टर दास ने उनके घर पर फोनकर स्थिति की जानकारी दी और उन्हें शीघ्र ही टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाने को कहा. परिवारवाले उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल लेकर गये, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिवार के लोगों ने गलत इंजेक्शन पड़ने के कारण उनकी मौत का आरोप लगाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version